Bihar Chunaav 2025: कटिहार की कदवा विधानसभा में बाढ़, कटाव, पलायन और बुनियादी ढांचे की कमी जैसे गंभीर मुद्दे लंबे समय से बने हुए हैं. मतदाताओं की प्राथमिक मांगों में बलिया बेलोन को प्रखंड बनाने, पंचायतों की पुनर्संरचना और सड़क व पुलों की मांग प्रमुख है. चुनावी मुकाबले में कांग्रेस, भाजपा, जदयू और जन स्वराज पार्टी के बीच रोचक टक्कर दिख रही है.
Trending Photos
Kadwa Vidhan Sabha Seat: बिहार के कटिहार जिले की 64-कदवा विधानसभा क्षेत्र की पहचान बाढ़, कटाव, मक्का, मखाना और मछली उत्पादन से होती है. यह क्षेत्र महानंदा नदी के किनारे स्थित है, जिससे हर साल भारी कटाव की मार झेलनी पड़ती है. साथ ही पुल की कमी, रोजगार का अभाव और पलायन यहां के सबसे गंभीर मुद्दे हैं. खासकर धापरसिया से शिकारपुर तक पुल नहीं होने के कारण 12 पंचायतों की आबादी को मुख्यालय तक पहुंचने में 25 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ता है.
कदवा विधानसभा में कुल 3 लाख 335 मतदाता हैं, जिनमें 1.56 लाख पुरुष और 1.44 लाख महिला मतदाता हैं. जातिगत आधार पर यहां EBC की संख्या सबसे अधिक (30%) है, जबकि मुस्लिम मतदाता 32% हैं. OBC 17%, SC 9%, ST 5% और सामान्य वर्ग केवल 5% है. ये समीकरण चुनावी नतीजों में अहम भूमिका निभाते हैं.
2010 में भाजपा के भोला राय विजयी हुए, 2015 और 2020 में कांग्रेस के डॉ. शकील अहमद खान ने भाजपा के चंद्रभूषण ठाकुर को हराया. यह सीट पहले भाजपा की मानी जाती थी लेकिन महागठबंधन और मुस्लिम मतदाताओं की भूमिका ने समीकरण बदल दिए. अब यह सीट जदयू में जाने से भाजपा के लिए और मुश्किल हो गई है.
इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस की ओर से डॉ. शकील अहमद खान मैदान में होंगे. भाजपा से अशोक मेहता, रवि साह और मनोज मंडल जैसे नाम संभावित हैं. जदयू से सूरज प्रकाश राय, हिमराज सिंह और पूर्व सांसद दुलालचंद गोस्वामी टिकट के दावेदार हैं. वहीं जन स्वराज पार्टी भी मोहम्मद शहयरियार और नौशाद आलम जैसे चेहरों के साथ ताल ठोक रही है.
यहां की जनता बलिया बेलोन को नया प्रखंड बनाने, कदवा प्रखंड की बड़ी पंचायतों को पुनर्गठित करने और अंतर्राज्यीय हाइवे को कदवा के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र से जोड़ने की मांग कर रही है. ये मांगे वर्षों से अधूरी हैं और हर चुनाव में मुद्दा बनती रही हैं.
ये भी पढ़ें- BJP के गढ़ में RJD की दस्तक! कटिहार सीट पर वोटरों की खामोशी दे रही बड़ा संदेश
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!