Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2748090
photoDetails0hindi

Khunti Mango: आम की अच्छी पैदावार से किसानों में जगी आस, अच्छे मुनाफे के आसार

Khunti News: झारखंड के खूंटी जिले में आम की पैदावार अच्छी हुई है, जिससे किसानों में खुशी का माहौल है. वो इस साल आम से अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद लगाए हुए हैं. बता दें कि जिले के कई किसान जो खेती नहीं करते हैं, उन्होंने आम का पेड़ लगाकर बगान का निर्माण कर लिया है, जो हर साल उनके अच्छे आमदनी का स्रोत बन गया है. 

 

ग्रामीणों में खुशी का माहौल

1/5
ग्रामीणों में खुशी का माहौल

दरअसल, कर्रा प्रखंड के असलमाड़ी गांव के कई किसानों ने मनरेगा के तहत आम की बागवानी की है. जिसमें इस साल आम्रपाली, दशहरी, गुलाब खास, बंगनपल्ली और लंगड़ा आम की फसल बहुत अच्छी हुई है. 

मनरेगा

2/5
मनरेगा

आम की अच्छी पैदावार से ग्रामीण काफी खुश हैं और वो इस साल अच्छे मुनाफा होने की उम्मीद कर रहे हैं. 

 

ओलावृष्टि

3/5
ओलावृष्टि

ग्रामीण लोहरा महतो ने बताया कि मनरेगा के तहत साल 2018-2019 में हम आम बागवानी लगाए थे, जिसमें पिछले दो सालों से आम लगना शुरू हुआ है और अच्छी खासी आमदनी हो जाती है. इस बार तूफानी बारिश और ओलावृष्टि हुई, नहीं तो आम का पैदावार और भी अच्छा होता. 

 

अच्छी आमदनी का स्रोत

4/5
अच्छी आमदनी का स्रोत

हालांकि, उम्मीद है कि इस बार भी 15-20 क्विंटल आम बेच लेंगे. वहीं, दूसरे ग्रामीण दिनेश महतो ने बताया कि बागान में चार-पांच किस्म का आम लगाए हुए हैं, जिसमें- हिमसागर, गुलाब खास, लंगड़ा, आदि प्रकार के आम की किस्म है, जो अच्छी आमदनी का स्रोत बनेगा. 

 

आम बागवानी

5/5
आम बागवानी

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रेम प्रकाश कुजूर ने बताया कि असलमाडी गांव में 14 लोगों ने 14 एकड़ जमीन पर आम की खेती के लिए आम बागवानी करवाई हैं. इससे ग्रामीणों को अच्छा मुनाफा होना शुरू हो गया है, लेकिन वैश्विक बाजार नहीं मिलने के कारण से लोग स्थानीय बाजार में ही आम बेच देते हैं. (इनपुट - ब्रजेश कुमार)

 

;