विश्व का सबसे महंगा आम जापान के मियाजाकी शहर के बाद विभिन्न शहरों से होकर खूंटी के सुदूरवर्ती रनिया थाना क्षेत्र तक पहुंच गया है. मियाजाकी आम की कीमत विश्व की सबसे महंगे आमों में आती है. जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए प्रति किलो बताई जाती है.
खूंटी के मरचा गांव का किसान के बाड़ी में मियाजाकी आम विभिन्न आमों के बीच शोभायमान है. किसान विक्टर तोपनो ने जापानी महंगे आम मियाजाकी के चार पेड़ लगाये हैं. जिसमें अच्छे फल आये हैं.
मियाजाकी के अलावे उन्होंने अमेरिका के महंगे आम रेड पाल्मर और ग्रीन पाल्मर और थाई आम आम के पेड़ उगाए हैं. जो इस बार अच्छा फल फल दिया है.
मियाजाकी आम की बात करें तो मियाजाकि आम चार पेड़ों में कुल एक क्विंटल के लगभग अभी तक पेड़ पर फल लगे हुए हैं. किसान विक्टर को आशा है कि आमों की खेती से उसे अच्छा मुनाफा होगा.
हालांकि, बाजार में आमों की कीमतों की अनभिज्ञता और वैश्विक बाजार की कमी के कारण उसे कीमत का सही-सही अनुमान लगाना कठिन हो रहा है. यह सभी आम फल पिछले वर्ष भी हुआ था.
वहीं, इन आमों के लिये बाजार नहीं मिलने के कारण अपने सगे संबंधियों के बीच बांटकर ही खत्म कर दिया था. विक्टर को आशा है कि इस बार मियाजाकी आम , रेड पाल्मर ग्रीन पाल्मर और थाई आम अच्छे पैसे मुनाफे देंगे.
रिपोर्ट: ब्रजेश कुमार
ट्रेन्डिंग फोटोज़