Thakurganj Assembly Seat: कनकपुर से बना ठाकुरगंज, खुदाई में मिली थी पार्वती-भोलेनाथ की मूर्ति, इस क्षेत्र के विधायक हैं सऊद असरार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2850443

Thakurganj Assembly Seat: कनकपुर से बना ठाकुरगंज, खुदाई में मिली थी पार्वती-भोलेनाथ की मूर्ति, इस क्षेत्र के विधायक हैं सऊद असरार

Thakurganj Assembly Constituency: ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर राजद का विधायक वर्तमान में है. हालांकि, साल 2020 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल को हराया था.

ठाकुरगंज विधानसभा सीट (File Photo)
ठाकुरगंज विधानसभा सीट (File Photo)

Thakurganj Assembly Seat Profile: ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र किशनगंज जिले में है. ठाकुरगंज का पुराना नाम कनकपुर, यहां 1897 में खुदाई में माता पार्वती और बाबा भोलेनाथ की मूर्ति मिली थी. ऐसी मान्यता है कि ठाकुरगंज प्रखंड संग नगर में महाभारतकालीन अवशेष अब भी मौजूद हैं. हरगौरी मंदिर, भीमवालिश, खीर समुद्र, भातडाला और सागडाला पोखर संग ठाकुरगंज की सीमा से सटे नेपाल स्थित कीचकवध अपनी प्रसिद्धि के कारण इस बात को और पुख्ता करती है। ठाकुरगंज विधानसभा की सीमा नेपाल और पड़ोसी राज्य बंगाल से लगती है. यह इलाका चाय की खेती के लिए प्रसिद्ध है और बड़े पैमाने पर चाय, केला, अनानास की फसल होती है.

साल 2020 चुनाव का नतीजा
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सऊद आलम ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल कुमार अग्रवाल को 23,887 वोटों के भारी अंतर से हराया था. सऊद आलम को कुल 79,909 वोट मिले, जबकि गोपाल कुमार अग्रवाल को 56,022 वोट हासिल हुए थे.

ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में राजद के विधायक सऊद असरार हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राजद के सऊद असरार पहली बार चुनावी समर में उतरे थे और उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल को पराजित किया था। तत्कालीन बिहार सरकार में मंत्री और जदयू के पूर्व विधायक नौशाद आलम तीसरे नंबर पर चले गए थे. वहीं, पहली बार चुनाव लड़ रहे एआईएमआईएम प्रत्याशी महबूब आलम चौथे पर रहे थे. यहां पर हमेशा से ही कांग्रेस और उसके बाद राजद चुनाव जीत रही है.

यह भी पढ़ें: परबत्ता में सिर्फ 951 वोटों से जीती थी JDU, क्या इस बार RJD को मिलेगी सफलता?

जाति समीकरण को समझिए
ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बहुल आबादी वाला विधानसभा सीट है. जातिगत मतदाता की बात करें तो 65 फीसदी मुस्लिम मतदाता और 35 फीसदी हिन्दू मतदाता हैं. ठाकुरगंज में 7 जनवरी, 2025 के आधार पर कुल मतदाता 3,16,519 हैं, जिसमें पुरुष एक लाख 63 हजार 925, महिला मतदाता एक लाख 52 हजार 589 और अन्य मतदाता 5 हैं.

रिपोर्ट: अमित कुमार

यह भी पढ़ें:Bahadurganj Assembly Seat: इस सीट पर जीता था ओवैसी की पार्टी का प्रत्याशी, लेकिन...

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;