उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में दिनांक 23 से 27 जूलाई तक आयोजित होने वाली सवात् वर्ल्ड कप -2025 (French Boxing World Cup 2025) के लिए बिहार के मुजफ्फरपुर से 3 खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में किया गया, जो बिहार से प्रतिनिधित्व करेंगे.
इन खिलाड़ियों का चयन इनके पूर्व के उपलब्धि के आधार पर ऐशियन सवात् महसंघ, इरान और राष्ट्रीय सवात् संघ की तरफ से किया गया. जिसमें यूथ में स्वीटी कुमारी, जो कि साउथ ऐसियन सवात् चैंपियनशिप 2024 में दो-दो गोल्ड मेडल और एशियन सवात् चैंपियनशिप, इंडोनेशिया में सिल्वर मेडल भारत को दिलाई थी.
वहीं, प्रियम कर्ण भी कैडेट वर्ग में ऐशियन सवात् चैंपियनशिप, इंडोनेशिया में भारत को ब्रांज मेडल दिलाई थी. यस राज नेशनल फेडरेशन कप और नेशनल सवात् चैंपियनशिप दोनों में गोल्ड मेडल जीतकर भारतीय टीम में अपना टिकट कन्फर्म किया.
सभी चयनित खिलाड़ियों को राज्य सवात् संघ, बिहार के सचिव शिहान ई. राहुल श्रीवास्तव के द्वारा इंडियन टीम का सेलेक्शन लेटर दिया गया. उन्होंने बताया कि भारत पहली बार सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) वर्ल्ड कप में भाग ले रहा है.
यह हमारे देश के साथ साथ पूरे बिहार वासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात हैं कि पहली बार भारत इसमें क्वालीफाई किया और उसमें बिहार की खिलाड़ियों का बहुत बड़ी भूमिका रही, क्यूोंकि सबसे अधिक तीन खिलाड़ी बिहार से ही चयनित हुए है.
इनपुट: मणितोष कुमार
ट्रेन्डिंग फोटोज़