Nalanda News: नालंदा में आपसी वर्चस्व को लेकर चली गोली, महिला और युवक घायल, दहशत में गांव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2729794

Nalanda News: नालंदा में आपसी वर्चस्व को लेकर चली गोली, महिला और युवक घायल, दहशत में गांव

Nalanda News: नालंदा जिले के भोजपुर गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर मंगलवार शाम गोलीबारी हो गई. इस घटना में संजीत कुमार और एक महिला फुलवा देवी घायल हो गए.

नालंदा में वर्चस्व की जंग में गोलीबारी
नालंदा में वर्चस्व की जंग में गोलीबारी

Nalanda News: नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र स्थित भोजपुर गांव में मंगलवार देर शाम गोलीबारी की घटना से हड़कंप मच गया. इस घटना में गांव के ही रहने वाले संजीत कुमार और एक महिला फुलवा देवी घायल हो गईं. गोली लगने से घायल हुए युवक संजीत कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल से पटना के लिए रेफर किया गया है.

घटना की जानकारी देते हुए घायल फुलवा देवी ने बताया कि वह खेत में मवेशी चरा रही थीं, तभी उन्होंने देखा कि नदी किनारे से अवैध तरीके से बालू उठाव किया जा रहा है. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो अचानक गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें वह भी घायल हो गईं. इस गोलीबारी की चपेट में आने से उनका काफी खून बह गया.

संजीत कुमार, जो कि गांव के ही अवधेश प्रसाद के पुत्र हैं, ने बयान दिया कि गांव के ही कुछ लोगों ने आपसी वर्चस्व की लड़ाई में उन पर जानलेवा हमला किया और गोली चला दी. पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया.

मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला मछली मारने के विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. हालांकि महिला को गोली कैसे लगी, इसकी सटीक जानकारी के लिए जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत छानबीन की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Barh News: मिड डे मील में सांप गिरने से 50 बच्चे बीमार, गांव में मचा हड़कंप

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;