Nalanda Crime: क्या पूरा बिहार उड़ाना चाहते थे? नालंदा में मिला हथियारों का जखीरा, 4 हजार से ज्यादा कारतूसों के साथ 4 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2813598

Nalanda Crime: क्या पूरा बिहार उड़ाना चाहते थे? नालंदा में मिला हथियारों का जखीरा, 4 हजार से ज्यादा कारतूसों के साथ 4 गिरफ्तार

Nalanda Crime News: सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले से इतनी भारी मात्रा में कारतूसों के मिलने से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. सभी तस्कर नालंदा जिले के हैं, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Nalanda Crime News: बिहार के नालंदा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पुलिस ने अवैध हथियारों के एक बड़े जखीरे के साथ 4 लोगों को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जिले में 4 हजार से ज्यादा कारतूसों के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि नालंदा पुलिस और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने सोमवार (23 जून) को अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ चलाया था. इस दौरान एसटीएफ ने भागन बिगहा और सोहसराय थाना क्षेत्र से कारतूसों की तस्करी करने वाले बड़े अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के 4 तस्करों को विभिन्न बोर की 4,536 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है. सभी तस्कर नालंदा जिले के हैं, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं. सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले से इतनी भारी मात्रा में कारतूसों के मिलने से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. 

जानकारी के मुताबिक, STF ने रविवार (22 जून) को बिहार-यूपी की सीमा पर स्थित मोहनियां टोल टैक्स के पास दो हथियार तस्करों को भारी मात्रा में अवैध कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपियों की पहचान नालंदा के बागनबिगहा निवासी अभिजीत कुमार और यूपी के औरैया निवासी शत्रुध्न कुमार उर्फ देवेंद्र के रूप में हुई थी. इनके पास से 315 बोर के 2,950 राउंड कारतूस और 32 बोर के 750 राउंड कारतूस का जखीरा पकड़ा गया था. ये लोग कानपुर से कारतूस लेकर बिहारशरीफ जा रहे थे. इन कारतूसों को बिहार के विभिन्न जिलों में बेचा जाना था. गिरफ्तार अभिजीत की निशानदेही पर नालंदा जिला पुलिस के सहयोग से सोहसराय इलाके में छापेमारी की गई. जिसमें कारतूसों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें- जेसीबी... हाईवा, ग्रेडर मशीन और जनरेटर को अपराधियों ने फूंका, कई वाहनों को जलाया

बिहारशरीफ सदर के पुलिस उपाधीक्षक नुरुल हक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इससे पहले विशेष कार्य बल के उक्त अभियान के तहत अभिजित कुमार उर्फ रॉबिन को उत्तर प्रदेश से आने के क्रम में कैमूर जिला के मोहनिया से गिरफ्तार किया गया था. उसकी कार से 3,700 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी भारी मात्रा में कारतूसों की खपत कहां करनी थी? क्या बिहार में कोई बड़ी घटना की साजिश रची जा रही थी?

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;