नालंदा में जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, राजद नेता को लगी गोली, गांव बना पुलिस छावनी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2849445

नालंदा में जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, राजद नेता को लगी गोली, गांव बना पुलिस छावनी

नालंदा के रक्सा गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. राजद नेता हेमंत कुमार यादव को गोली छूकर निकल गई, जिससे वे घायल हो गए. प्रशासन ने गोली चलने की बात से इनकार किया है, जबकि पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

नालंदा में जमीन विवाद बना जंग का मैदान
नालंदा में जमीन विवाद बना जंग का मैदान

नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के रक्सा गांव में एक लंबे समय से चला आ रहा जमीन विवाद अचानक उग्र हो गया. शनिवार को दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पहले रोड़ेबाजी हुई और फिर गोली चल गई. इस गोलीबारी में राजद नेता हेमंत कुमार यादव को गोली छूकर निकल गई, जिससे वे बाल-बाल बचे. गोली लगने से वह आंशिक रूप से घायल हुए हैं. हालांकि, घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

घायल राजद नेता हेमंत कुमार यादव ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ उनकी ज़मीन को लेकर पिछले दो वर्षों से विवाद चल रहा था. इस मुद्दे को लेकर उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों के जनता दरबार में आवेदन दिया, लेकिन किसी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उन्होंने यह भी बताया कि यदि समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई की होती, तो यह हिंसक स्थिति नहीं बनती.

विवाद के दौरान गांव में जमकर रोड़ेबाजी हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस को हालात नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस की तैनाती गांव में अभी भी बनी हुई है, ताकि कोई अप्रिय घटना दोबारा न हो.

घटना के बाद हिलसा डीएसपी गोपाल कृष्ण और एसडीओ अमित कुमार पटेल दल-बल के साथ गांव पहुंचे और हालात का जायजा लिया. डीएसपी गोपाल कृष्ण ने मीडिया को बताया कि यह घटना जमीन विवाद की ही उपज है, लेकिन उन्होंने गोली चलने की बात से इनकार किया है. उनके अनुसार, रोड़ेबाजी में राजद नेता घायल हुए हैं और कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है. घटना की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- राबड़ी देवी का सीएम नीतीश पर हमला, कहा- नहीं संभल रहा बिहार, बेटे निशांत को सौंपें

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;