Nalanda Murder News: नालंदा जिले के लोदीपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब महिला शौचालय से मिंटू यादव का सड़ा हुआ शव बरामद हुआ. वह लोदीपुर नरसंहार के मुख्य गवाह थे और 1 मई से लापता थे. उनकी गवाही 16 मई को सीजीएम कोर्ट में होनी थी.
Trending Photos
Nalanda News: नालंदा जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र स्थित लोदीपुर पंचायत सरकार भवन में उस समय सनसनी फैल गई जब शनिवार को महिला शौचालय के गेट पर एक युवक का सड़ा-गला शव गमछे से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान लोदीपुर गांव निवासी परसुराम यादव के 35 वर्षीय पुत्र मिंटू कुमार उर्फ मिठू यादव के रूप में हुई है. मिंटू एक मई से लापता थे और परिजनों ने इस संबंध में थाना में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी.
मिंटू यादव लोदीपुर नरसंहार कांड के मुख्य गवाह थे. इस कांड में नौ लोगों को गोली मार दी गई थी, जिसमें मिंटू खुद भी घायल हुए थे. यह नरसंहार पूरे क्षेत्र में दहशत की एक बड़ी वजह बना था. परिजनों के अनुसार, मिंटू 16 मई को सीजीएम कोर्ट में गवाही देने वाले थे. ऐसे अहम मौके से पहले उनका इस तरह से गायब हो जाना और फिर उनका शव संदिग्ध हालात में मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है.
परिवार और ग्रामीणों का साफ कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. लोगों का मानना है कि मिंटू को चुप कराने के उद्देश्य से यह हत्या की गई है. शव की हालत से साफ जाहिर हो रहा है कि वह कई दिन पुराना है. पुलिस फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. लोदीपुर नरसंहार की त्रासदी झेल चुके ग्रामीण अब फिर से डर के साये में जीने को मजबूर हो गए हैं. ग्रामीणों में गुस्सा है और वे जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मृतक के परिजन भी पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे की मुहर के बाद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!