Land For Job: लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका, निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2845045

Land For Job: लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका, निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

Land For Job: लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका मिला है. दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने निचली अदालत में चल रही कार्यवाही के साथ केस में दर्ज FIR और चार्जशीट को रद्द करने की मांग की थी. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को निर्देश दिया है कि वह लालू प्रसाद यादव की अर्जी पर तेजी से सुनवाई करे.

Land For Job: लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका, निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
Land For Job: लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका, निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

Land For Job: सुप्रीम कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका दिया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को निर्देश दिया है कि वह लालू प्रसाद यादव की अर्जी पर तेजी से सुनवाई करे. लालू प्रसाद यादव ने इस मामले में निचली अदालत में चल रही कार्यवाही के साथ केस में दर्ज FIR और चार्जशीट को रद्द करने की मांग की थी.

29 मई को दिए अपने आदेश में हाई कोर्ट ने लालू यादव के खिलाफ निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था. हालांकि, हाई कोर्ट ने उनकी केस रद्द करने की मांग को पेंडिंग रखते हुए नोटिस जारी किया था, जिस पर 12 अगस्त को सुनवाई होनी है. इसी अंतरिम आदेश के खिलाफ लालू यादव ने SC का रूख किया था.

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को हाई कोर्ट के आदेश में दख़ल देने से इंकार कर दिया. इसका मतलब यह है कि उनके खिलाफ निचली अदालत में सुनवाई चलती रहेगी.

​यह भी पढ़ें: किसान को घर से खींचकर पीटा, करंट लगाकर मार डाला, गयाजी में दी खौफनाक मौत

क्या है जमीन के बदले नौकरी मामला

दरअसल, यह मामला साल 2004 से 2009 के बीच का है. यह केस लालू यादव के रेल मंत्री रहते समय की नियुक्तियों से जुड़ा है. लालू यादव पर आरोप है कि जबलपुर स्थित पश्चिम मध्य रेलवे जोन में ग्रुप डी की भर्तियों के बदले में उम्मीदवारों से जमीन ली गई. जो लालू यादव के परिवार या उनसे जुड़े लोगों के नाम पर ट्रांसफर हुई है.

यह भी पढ़ें:सड़क पर मर्डर का प्लान बनाते दिखे क्रिमिनल्स, देखिए 1 मिनट 51 सेकंड का वीडियो

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;