स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर बिहार पुलिस हाई अलर्ट, डीजे पर बैन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2876582

स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर बिहार पुलिस हाई अलर्ट, डीजे पर बैन

Bihar News: स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बिहार पुलिस ने सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है.

बिहार पुलिस हाई अलर्ट
बिहार पुलिस हाई अलर्ट

पटना: स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बिहार पुलिस पूरी तरह चौकस है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है. खुफिया तंत्र को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है. हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. आदेश साफ है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाली किसी भी कोशिश पर तत्काल कार्रवाई होगी.

बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) पंकज दराद ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अगले ही दिन 16 अगस्त को चेहल्लुम का पर्व है, जिसे मुस्लिम समुदाय बड़े पैमाने पर मनाता है. इसे देखते हुए खास आबादी वाले इलाकों को चिह्नित किया गया है. इन इलाकों में एसपी, डीएम और दंडाधिकारियों के साथ बैठक कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि धार्मिक आयोजनों के दौरान माहौल शांतिपूर्ण रहे.

बता दें कि चेहल्लुम के दौरान कई जगह ताजिया जुलूस भी निकलते हैं. पुलिस मुख्यालय ने ऐसे जुलूस की पूरी वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. चेहल्लुम शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए, इसके लिए मुस्लिम बहुल इलाके में पुलिस पदाधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक की गई है.

बिहार पुलिस ने डीजे पर पूरी तरह बैन लगा दिया है. उन्होंने बताया कि चेहल्लुम मातम का पर्व है. अगर किसी ने डीजे बजाया, तो सीधी कार्रवाई होगी. चेहल्लुम के दौरान यदि किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया, तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें- बगहा में VTR से भटके बाघ का हमला, किसान की मौत, वनकर्मी गंभीर, गांव में दहशत

एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) पंकज दराद ने कहा, "सभी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हों, इसके लिए असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी." दराद ने बताया कि पुलिस बल की कोई कमी नहीं है. बिहार पुलिस के पास इस वक्त 8000 से अधिक ट्रेनी रिक्रूट, सैप की 40 कंपनियां, 12 अतिरिक्त डीजी रिजर्व, सीआरपीएफ की सात कंपनियां हैं. इन बलों को जरूरत के हिसाब से तैनात किया जाएगा.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;