Bihar Monsoon News: बिहार में पिछले 24 घंटे में 6 जिलों में ठनका गिरने से एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
Trending Photos
Bihar Monsoon Update: बिहार में मानसून का प्रवेश हो चुका है. प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार (15 जून) से भीषण बारिश हो रही है, जिससे लोगों को प्रचंड गर्मी से बड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों में मानसून पूरे राज्य में फैल जाएगा. इस दौरान तेज हवाओं और वज्रपात की भी संभावना है. हालांकि, बारिश ने जितनी लोगों को राहत नहीं दी, उससे ज्यादा तो तबाही मचाई है. पिछले 24 घंटे में बिहार के 6 जिलों में ठनका गिरने से एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है. बक्सर में चार, पश्चिम चंपारण में तीन, कटिहार में दो, कैमूर, लखीसराय व सीतामढ़ी में एक-एक लोगों की मौत वज्रपात से हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आकाशीय बिजली से मरने वालों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान के रूप में चार-चार लाख रुपये दिए जाएं. इसके अलावा सीएम नीतीश ने सभी लोगों से खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है. सीएम ने कहा कि खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें.
ये भी पढ़ें- झारखंड में समय से पहले पहुंचा मानसून, राज्य भर में झमाझम बारिश की संभावना
बता दें कि मंगलवार (17 जून) को बिहार के किशनगंज, भागलपुर, रोहतास, औरंगाबाद, छपरा, अरवल और गयाजी में अच्छी बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार तक मानसून पटना समेत पूरे राज्य में फैल जाएगा. अगले तीन-चार दिनों तक यह सक्रिय रहेगा. मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार (18 जून) को भागलपुर, बांका, जमुई, अररिया, कटिहार और पूर्णिया में भारी बारिश हो सकती है. किशनगंज और पश्चिमी चंपारण में बहुत भारी बारिश की आशंका है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!