बिहार स्वास्थ्य विभाग में 20,016 नए पदों का सृजन, तीन नए निदेशालयों का गठन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2710323

बिहार स्वास्थ्य विभाग में 20,016 नए पदों का सृजन, तीन नए निदेशालयों का गठन

Bihar Health Department: बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़ा सुधार करते हुए लोक स्वास्थ्य और अस्पताल प्रबंधन संवर्ग के गठन के साथ 20,016 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है.

 मंगल पांडे
मंगल पांडे

पटना: बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए लोक स्वास्थ्य संवर्ग और अस्पताल प्रबंधन संवर्ग के गठन के साथ-साथ 20,016 नए पदों के सृजन को स्वीकृति दी है. यह निर्णय सोमवार को आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में लिया गया. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि इस फैसले से बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं के ढांचे को मजबूत आधार मिलेगा. इस नए ढांचे के तहत बिहार में तीन अलग-अलग निदेशालयों का गठन किया जाएगा. लोक स्वास्थ्य निदेशालय, स्वास्थ्य सेवा निदेशालय और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय. इन तीनों निदेशालयों के प्रमुख पद पर महानिदेशक नियुक्त किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, इन निदेशालयों के बीच समन्वय बनाए रखने के लिए एक महानिदेशक सह विशेष सचिव का पद भी सृजित किया गया है.

अब तक जिला स्तर एवं उसके नीचे के चिकित्सा संस्थानों में मरीजों के उपचार और स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जिम्मेदारी एक ही चिकित्सा पदाधिकारी के पास होती थी. इस नई व्यवस्था के तहत मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था के लिए एक अलग तंत्र और स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन एवं निगरानी के लिए एक अन्य तंत्र होगा, जिससे कार्यक्षमता और सेवा गुणवत्ता दोनों में वृद्धि होगी.

ये भी पढ़ें- अब शिकायत दर्ज कराने के लिए नहीं लगाने होंगे थाने के चक्कर, बेतिया पुलिस की वेबसाइट शुरू

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कदम बिहार के स्वास्थ्य ढांचे को नई दिशा देगा और आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. यह फैसला राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा और इससे न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

इनपुट- निषेद

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;