Bihar Assembly Elections 2025: चुनाव से पहले BJP का मास्टर प्लान, दिखेगा जाति और राष्ट्रवाद का कॉकटेल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2753515

Bihar Assembly Elections 2025: चुनाव से पहले BJP का मास्टर प्लान, दिखेगा जाति और राष्ट्रवाद का कॉकटेल

BJP Election Strategy: बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जाति आधारित सम्मेलनों और तिरंगा यात्रा की योजना बनाई है. 15 मई से शुरू होने वाले ये आयोजन में पार्टी विकास, राष्ट्रवाद और जातीय संतुलन के जरिए विपक्ष के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है.

बीजेपी का मास्टर प्लान
बीजेपी का मास्टर प्लान

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्य में जातीय समीकरणों को साधने के लिए नई रणनीति बनाई है. पार्टी ने सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में जाति आधारित सम्मेलनों का आयोजन करने का फैसला किया है. ये सम्मेलन 15 मई से शुरू हो सकते हैं. स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाले इन सम्मेलनों में विभिन्न जातियों के नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी. बीजेपी का लक्ष्य गैर-यादव ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी), और दलित समुदायों को एकजुट करना है.

विकास और जातीय संतुलन पर जोर
बीजेपी की रणनीति में विकास कार्यों को जातीय गोलबंदी के साथ जोड़ा जा रहा है. इन सम्मेलनों में नीतीश कुमार सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने के साथ-साथ विभिन्न समुदायों के लिए किए गए विशेष प्रयासों पर चर्चा होगी. हाल ही में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में भी बीजेपी ने जातीय संतुलन का ध्यान रखा, जिसमें पिछड़े, अति पिछड़े और सवर्ण समुदायों को प्रतिनिधित्व दिया गया. पार्टी का मानना है कि यह रणनीति विपक्ष के पारंपरिक वोट बैंक को कमजोर कर सकती है.

तिरंगा यात्रा
चुनावी तैयारियों के साथ-साथ भाजपा ने राष्ट्रवादी मुद्दों को भी अपनी रणनीति का हिस्सा बनाया है. पार्टी ने पूरे बिहार में तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला किया है. इस यात्रा का मकसद भारतीय सेना के शौर्य को सलाम कर आम लोगों में राष्ट्रवाद की अलख जगाना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान को जनता तक पहुंचाना है. यह यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी और इसमें स्थानीय कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.

महिला और युवा वोटरों पर विशेष ध्यान
बीजेपी ने महिला और युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भी योजनाएं शुरू की हैं. खासकर ईबीसी और दलित महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं के जरिए लुभाने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा, युवाओं को रोजगार और विकास के मुद्दों से जोड़ने की योजना है.

जातिगत जनगणना का लाभ उठाने की कोशिश
केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना के फैसले को बीजेपी अपने पक्ष में भुनाने की कोशिश कर रही है. बिहार में ओबीसी और ईबीसी समुदायों की 63% आबादी को देखते हुए पार्टी इन वर्गों को अपने पक्ष में करने के लिए सक्रिय है. बीजेपी का मानना है कि यह रणनीति न केवल विपक्ष के मुद्दों को कमजोर करेगी, बल्कि पार्टी को व्यापक जनाधार बनाने में भी मदद करेगी.

ये भी पढ़ें- बिहार को मिली पहली इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग सिटी, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;