कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर नीतीश सरकार और प्रशासन पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य में अब कानून का डर खत्म हो गया है और अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
Trending Photos
बिहार में लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामलों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रेम चंद्र मिश्रा ने राज्य सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और अपराधियों में पुलिस या शासन का कोई डर नहीं बचा है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर खुद मुख्यमंत्री गृह मंत्रालय संभाल रहे हैं और फिर भी अपराध नहीं रुक रहे, तो यह साफ तौर पर प्रशासन की विफलता है.
प्रेम चंद्र मिश्रा ने हाल ही में सामने आई एक दर्दनाक घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि जब सरकारी एंबुलेंस जैसे जरूरी साधनों का इस्तेमाल अपराध के लिए हो रहा है, तो यह दर्शाता है कि कानून व्यवस्था कितनी लचर हो चुकी है. उन्होंने पूछा कि अगर सरकार की संपत्ति सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या गारंटी है?
कांग्रेस नेता ने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि बिहार में अब 'कानून का राज' नहीं बल्कि 'गुंडों का राज' है. उन्होंने कहा कि हर दिन हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. आम लोग डरे हुए हैं और अपने ही राज्य में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
प्रेम चंद्र मिश्रा ने दावा किया कि अगर कांग्रेस की सरकार बिहार में बनती है, तो केवल 24 घंटे के अंदर कानून व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे कड़े कदम उठाएंगे, ईमानदार और सक्षम अधिकारियों की तैनाती करेंगे, अपराधियों को जेल भेजा जाएगा और कानून व्यवस्था को पुनः बहाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बनाई स्क्रीनिंग कमेटी, अजय माकन बने चेयरमैन
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!