गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे में अहम बदलाव, अब 8 अगस्त को दरभंगा होते हुए पहुंचेंगे पुनौरा धाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2869951

गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे में अहम बदलाव, अब 8 अगस्त को दरभंगा होते हुए पहुंचेंगे पुनौरा धाम

Amit Shah Bihar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब 8 अगस्त को सीधे दरभंगा पहुंचकर वहां से सीतामढ़ी के पुनौराधाम जाएंगे, जहां वे मां जानकी मंदिर निर्माण का भूमि पूजन करेंगे. यह मंदिर अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर बनेगा. दौरे के दौरान वे एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

अमित शाह
अमित शाह

Amit Shah Bihar Visit: बिहार की सियासत और धार्मिक भावनाओं से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित बिहार दौरे में बदलाव किया गया है. पहले वे 7 अगस्त को पटना आने वाले थे और फिर 8 अगस्त को सीतामढ़ी जाने का कार्यक्रम था, लेकिन अब पटना का दौरा रद्द कर दिया गया है. नए शेड्यूल के अनुसार, 8 अगस्त को अमित शाह दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए पुनौराधाम (सीतामढ़ी) जाएंगे.

सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में प्रस्तावित भव्य मां जानकी मंदिर के निर्माण कार्य की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह के हाथों होगी. वे इस पवित्र स्थल पर भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई केंद्रीय और राज्य मंत्री, साधु-संत और हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे. यह मंदिर धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है और इसे राम मंदिर, अयोध्या की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.

माना जाता है कि पुनौराधाम माता सीता की जन्मस्थली है, और इस स्थल पर मंदिर निर्माण को मिथिलावासियों के गौरव से जोड़ा जा रहा है. इस मौके पर दरभंगा पूर्वी जिला भाजपा की ओर से अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की योजना है. भाजपा नेताओं ने इसे मिथिला की संस्कृति और भावनाओं के सम्मान से जोड़ा है.

अमित शाह इस धार्मिक अवसर पर एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. यह सभा केवल धार्मिक नहीं, बल्कि आगामी 2025 विधानसभा चुनाव की रणनीति का मंच भी बन सकती है. शाह के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी को एनडीए गठबंधन की एकजुटता के रूप में देखा जा रहा है. इस दौरे से बीजेपी-जेडीयू के रिश्तों में मजबूती का संदेश भी जाएगा.

शिलान्यास कार्यक्रम और जनसभा को लेकर स्थानीय प्रशासन और एनडीए कार्यकर्ताओं की ओर से तैयारियां अंतिम चरण में हैं. दरभंगा में भाजपा नेताओं की बैठकें हो रही हैं और कार्यकर्ताओं से लोगों को कार्यक्रम में शामिल करने की अपील की जा रही है. यह आयोजन राजनीति और संस्कृति का संगम बनने जा रहा है.

कार्यकर्ता बैठक में नेताओं ने बिहार में लागू डोमिसाइल नीति पर भी खुशी जाहिर की. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इससे स्थानीय युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता मिलेगी. इस मौके पर कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में राहुल गांधी-प्रियंका समेत कांग्रेस के 4 नेताओं के खिलाफ FIR, क्या है पू

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;