धनखड़ के इस्तीफे के बाद JDU सांसद का होगा प्रमोशन! नीतीश और मोदी के हैं करीबी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2849938

धनखड़ के इस्तीफे के बाद JDU सांसद का होगा प्रमोशन! नीतीश और मोदी के हैं करीबी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से समय से पहले पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कार्यवाहक सभापति की जिम्मेदारी संभाली है. सोशल मीडिया पर हरिवंश को NDA के संभावित उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि, इस बारे में कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है.

क्या हरिवंश होंगे अगले उपराष्ट्रपति?
क्या हरिवंश होंगे अगले उपराष्ट्रपति?

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार 21 जुलाई 2025 की शाम अपने पद से स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राष्ट्रपति को भेजे अपने पत्र में लिखा कि अब वह अपनी सेहत को प्राथमिकता देना चाहते हैं और चिकित्सकीय सलाह का पालन करते हुए तत्काल प्रभाव से पद त्याग रहे हैं. उनका कार्यकाल अगस्त 2027 तक था, लेकिन उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 67(a) के तहत इस्तीफा दे दिया.

उपराष्ट्रपति पद खाली होने के बाद, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने नियमों के अनुसार कार्यवाहक सभापति की जिम्मेदारी संभाल ली है. उन्हें अगस्त 2022 में इस पद पर नियुक्त किया गया था. जब तक नया उपराष्ट्रपति नहीं चुना जाता, तब तक वे इस जिम्मेदारी को निभाएंगे.

जैसे ही धनखड़ का इस्तीफा आया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह चर्चा गर्म हो गई कि हरिवंश नारायण सिंह उपराष्ट्रपति पद के लिए एक मजबूत चेहरा हो सकते हैं. उनके लंबे संसदीय अनुभव, नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी दोनों से मधुर संबंध और जेडीयू की पृष्ठभूमि को देखते हुए कई लोग मान रहे हैं कि NDA उन्हें उम्मीदवार बना सकता है.

हरिवंश नारायण सिंह का अब तक का राजनीतिक सफर
हरिवंश नारायण सिंह का जन्म 30 जून 1956 को बलिया, उत्तर प्रदेश में हुआ. उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा प्राप्त किया. वह लंबे समय तक पत्रकारिता में सक्रिय रहे और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के मीडिया सलाहकार भी रहे. 2014 में जेडीयू ने उन्हें राज्यसभा भेजा और 2018 में वे राज्यसभा के उपसभापति बनाए गए. वे जेपी आंदोलन से भी जुड़े रहे हैं, जिससे उनकी छवि एक साफ और विचारधारा वाले नेता की बनी है.

भारत के संविधान के अनुसार, उपराष्ट्रपति का चुनाव 60 दिनों के भीतर कराया जाना आवश्यक है. लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद वोट देते हैं, जिसमें एकल हस्तांतरणीय मत प्रणाली अपनाई जाती है.
हरिवंश के अलावा, राजनाथ सिंह, आरिफ मोहम्मद खान, मनोज सिन्हा जैसे अन्य संभावित नाम भी चर्चा में हैं. हालांकि, अब तक किसी भी दल की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा या कोई सियासी चाल? पप्पू यादव ने उठाए गंभीर सवाल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;