खान सर ने भारत-पाकिस्तान युद्धविराम को बताया गलत फैसला, कहा- 'शांति के लिए युद्ध ही अंतिम समाधान'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2802239

खान सर ने भारत-पाकिस्तान युद्धविराम को बताया गलत फैसला, कहा- 'शांति के लिए युद्ध ही अंतिम समाधान'

Khan Sir News: पटना के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर ने एक पॉडकास्ट में भारत-पाकिस्तान युद्धविराम को 'गलत फैसला' बताते हुए कहा कि 'शांति के लिए युद्ध ही अंतिम समाधान है.' उन्होंने अपने तर्क में भगवान कृष्ण और देवताओं के हथियार रखने का उदाहरण दिया.

भारत-पाक युद्धविराम पर खान सर का बड़ा बयान (फोटो- ANI)
भारत-पाक युद्धविराम पर खान सर का बड़ा बयान (फोटो- ANI)

Khan Sir on India Pakistan Ceasefire: पटना के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर अपने अनोखे पढ़ाने के तरीके और लाखों छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध हैं. खासकर वे छात्र, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, खान सर के वीडियो से काफी फायदा उठाते हैं. हाल ही में समाचार एजेंसी एएनआई के साथ एक पॉडकास्ट में खान सर ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम पर अपने बेबाक विचार रखे, जिसने सबका ध्यान खींचा है.

युद्धविराम को बताया 'गलत फैसला'
खान सर ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम को एक 'गलत फैसला' करार दिया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा, 'नहीं होना चाहिए था.' उनके इस बयान ने काफी लोगों को चौंकाया है. उन्होंने अपने इस विचार को विस्तार से समझाते हुए कहा कि 'शांति के लिए युद्ध ही अंतिम समाधान है.' यह एक ऐसा बयान है, जो आमतौर पर सुनने को नहीं मिलता, खासकर जब शांति की बात आती है.

'कृष्ण-कन्हैया' और 'हथियारों' से समझाई बात
अपनी बात को और स्पष्ट करने के लिए, खान सर ने धार्मिक उदाहरण दिए. उन्होंने कहा, 'अगर युद्ध इतना ही खराब था तो बांसुरी बजाने वाले कृष्ण-कन्हैया कभी महाभारत होने नहीं देते.' उन्होंने आगे जोड़ा, 'आप देखिए, हर भगवान शांति के प्रतीक हैं पर सबके पास हथियार है.' इस उदाहरण से उन्होंने यह तर्क देने की कोशिश की कि जरूरत पड़ने पर हथियार उठाना और युद्ध लड़ना भी शांति स्थापित करने का एक तरीका हो सकता है. उनके इस तर्क ने सोशल मीडिया पर भी काफी बहस छेड़ दी है.

आपको बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच यह तनाव 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बढ़ा था. भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में यह ऑपरेशन शुरू किया था, जिसमें 26 बेकसूर लोगों की जान चली गई थी. दोनों पड़ोसी देशों के बीच तीन दिनों तक चले इस संघर्ष का अंत 10 मई को युद्धविराम के साथ हुआ था. खान सर के बयानों ने इस पूरे घटनाक्रम और युद्धविराम पर एक नई बहस छेड़ दी है.

ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का नया आदेश, भूमि अधिग्रहण मुआवजा पाने के नियमों में किया बदलाव

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;