मशहूर यूट्यूबर और टीचर खान सर ने हाल ही में पटना में शादी की है. रिसेप्शन में उनकी पत्नी ए.एस. खान के घूंघट पहनने को लेकर कुछ विवाद हुआ था. इस पर खान सर ने एएनआई पॉडकास्ट में सफाई दी कि यह फैसला किसका था.
Trending Photos
Khan Sir News: पॉपुलर यूट्यूबर और वायरल एजुकेटर खान सर पटना में निजी समारोह में अपनी शादी को लेकर चर्चा में थे, लेकिन शादी के ठीक बाद खान सर से जुड़ा विवाद उनकी पत्नी के रिसेप्शन में घूंघट को लेकर भी खड़ा हो गया. कुछ लोगों ने सवाल उठाए कि दुल्हन ने इतना लंबा घूंघट क्यों किया और सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब चर्चा भी हुई. इस विवाद पर हाल ही में खान सर ने एएनआई के साथ पॉडकास्ट में अपनी चुप्पी तोड़ी और पूरा मामला साफ किया.
उन्होंने बताया कि घूंघट रखने का फैसला किसका था. खान सर ने बताया, घूंघट रखने का फैसला उनकी पत्नी का था. पॉडकास्ट के होस्ट ने खान सर की शादी में मौजूद 'वीआईपी' मेहमानों के बारे में बात करने के बाद घूंघट को लेकर हुए विवाद का जिक्र किया. इसके जवाब में खान सर ने साफ तौर पर कहा कि यह उनकी पत्नी ए.एस. खान का फैसला था कि वह रिसेप्शन समारोह में अपना चेहरा लाल घूंघट से ढक कर रखेंगी.
रिसेप्शन समारोह के लिए खान सर की पत्नी ए.एस. खान ने एक खूबसूरत लाल रंग का लहंगा चुना. लहंगे पर भारी सोने की जरदोजी की कढ़ाई और सीक्विन का काम था, जिससे यह बहुत शाही लग रहा था. उन्होंने इसे भारी कढ़ाई वाले ब्लाउज और फ्लोर-लेंथ लहंगे की स्कर्ट के साथ पहना. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने लाल रंग का दुपट्टा पहना, जिससे उन्होंने अपना चेहरा ढका हुआ था.
खान सर की पत्नी ए.एस. खान कौन हैं?
खान सर अपनी ऑनलाइन क्लास और पढ़ाने की अनूठी शैली के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध हैं. उनकी पत्नी ए.एस. खान बिहार के सीवान जिले से हैं और एक सरकारी अधिकारी हैं. उनके निजी जीवन के बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar Monsoon Update: तीन से पांच दिनों में बिहार में हो सकती है मानसून की एंट्री
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!