खान सर ने छात्राओं के लिए रखी ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी, 20000 लड़कियों के लिए परोसे गए 151 व्यंजन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2809734

खान सर ने छात्राओं के लिए रखी ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी, 20000 लड़कियों के लिए परोसे गए 151 व्यंजन

Khan Sir Reception Party: पटना में खान सर ने अपनी शादी की दूसरी रिसेप्शन पार्टी सिर्फ छात्राओं के लिए रखी, जिसमें 20 हजार से ज्यादा लड़कियां पहुंचीं. अंजुमन इस्लामिया हॉल में हुए इस आयोजन में 151 स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए. खुद खान सर पूरी व्यवस्था संभालते नजर आए.

खान सर की रिसेप्शन पार्टी
खान सर की रिसेप्शन पार्टी

Khan Sir Second Reception Party: देश के सबसे चर्चित शिक्षक खान सर ने पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में अपनी शादी की दूसरी रिसेप्शन पार्टी रखी, जो खासतौर पर सिर्फ छात्राओं के लिए थी. शाम 5 बजे से शुरू हुई इस भव्य पार्टी में 20 हजार से ज्यादा छात्राएं पहुंचीं. भीड़ इतनी ज़्यादा थी कि डेढ़ से दो किलोमीटर तक कतारें लग गईं.

खान सर ने रिसेप्शन में खाने का ऐसा इंतजाम किया था, जो किसी भी 5 स्टार होटल को पीछे छोड़ दे. पार्टी में पानी पूरी, पुलाव, मटर पनीर, चिकन, मछली, मोमोज, छोले-भटूरे, गुजिया और 151 से ज्यादा पकवान थे. हर स्टॉल पर भीड़ लगी रही.

जहां आमतौर पर वीआईपी लोग मंच पर बैठते हैं, वहीं खान सर खुद वॉकी-टॉकी लेकर पूरे इंतजाम देख रहे थे. कभी वे गेट पर लाइन संभालते दिखे, तो कभी डाइनिंग एरिया में छात्राओं की मदद करते नजर आए. उन्होंने गार्ड्स को खास हिदायत दी कि किसी भी छात्रा को परेशानी न हो और कोई धक्का-मुक्की न हो.

जैसे ही खाना परोसा गया, छात्राएं मोमोज, गोलगप्पे और भटूरे के लिए लाइन में दौड़ पड़ीं. कई लड़कियां दो बार पत्तल लेकर लाइन में लग गईं. पार्टी में खान सर की पत्नी शामिल नहीं हो सकीं क्योंकि उन्हें ऑफिस से छुट्टी नहीं मिली. कुछ छात्राएं उनसे मिलने की उम्मीद लेकर आई थीं. खान सर ने बताया कि पत्नी आतीं तो और भी अच्छा लगता.

खान सर ने कहा कि स्टूडेंट्स ने उन्हें बनाया है, इसलिए उनका फर्ज बनता है कि उन्हें खास महसूस कराएं. उन्होंने यह भी बताया कि एक हफ्ते तक रिसेप्शन का दौर चलेगा और अगली बार लड़कों के लिए अलग से रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी.

इससे पहले 2 जून को हुई पहली रिसेप्शन पार्टी में खान सर अपनी पत्नी के साथ नजर आए थे. सगुना मोड़ स्थित एक बैंक्वेट हॉल में हुई उस पार्टी में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, तेजस्वी यादव और कई मंत्री शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें- बिहार में स्कूलों का नया टाइम टेबल जारी, 23 जून से बदल जाएगा स्कूल खुलने का समय

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;