Khan Sir Love marriage or Arranged Marriage: पटना के लोकप्रिय शिक्षक खान सर ने हाल ही में शादी कर ली और रिसेप्शन पार्टी में देशभर की कई नामचीन हस्तियों ने भाग लिया. लाइव क्लास में जब एक छात्र ने उनसे पूछा कि यह शादी लव मैरिज थी या अरेंज, तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि 'क्या मैं ऐसा आदमी दिखता हूं जो लव मैरिज करेगा?' उन्होंने बताया कि यह अरेंज मैरिज थी जो उनकी मां और भाइयों ने तय की थी.
Trending Photos
Khan Sir On Love Marraige question: लोकप्रिय शिक्षक खान सर ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शादी कर ली. इसके बाद पटना में उन्होंने एक शानदार रिसेप्शन पार्टी दी जिसमें देशभर की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. शादी की जानकारी उन्होंने सबसे पहले अपनी लाइव क्लास में दी थी. उसी दौरान छात्रों ने उनसे शादी को लेकर कुछ मजेदार सवाल पूछे.
छात्रों ने पूछा-'लव मैरिज या अरेंज मैरिज?'
खान सर से एक छात्र ने सीधा सवाल किया-'सर, आपकी शादी लव मैरिज है या अरेंज?' इस पर मुस्कुराते हुए खान सर ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा 'क्या मैं ऐसे आदमी की तरह दिखता हूं जो लव मैरिज करेगा?' इस पर पूरी क्लास ठहाकों से गूंज उठी. फिर उन्होंने बताया कि ये अरेंज मैरिज थी और उनकी मां और छोटे भाइयों ने मिलकर यह रिश्ता तय किया था.
दहेज पर बोले-'पांच पारंपरिक चीजें ही मिली हैं'
एक छात्र ने जब दहेज को लेकर सवाल किया, तो खान सर ने बड़े स्पष्ट और मजेदार ढंग से जवाब दिया. उन्होंने बताया कि उन्हें दहेज में सिर्फ पांच पारंपरिक चीजें मिली हैं.
- पीने का मिट्टी का घड़ा
- एक मिट्टी का बर्तन
- हाथ से चलने वाला पंखा (बेना)
- कुरान की एक प्रति
- नमाज पढ़ने की चटाई
दहेज के सख्त खिलाफ हैं खान सर
खान सर ने साफ कहा कि वह दहेज के पूरी तरह खिलाफ हैं. उन्होंने कहा, 'कोई मुझसे दहेज मांगने की हिम्मत नहीं कर सकता. मैं दहेज को किसी भी पारंपरिक रूप में नहीं स्वीकार करूंगा.' उन्होंने बताया कि ये चीजें सिर्फ परंपरा के तौर पर मिली हैं, उनका दहेज से कोई लेना-देना नहीं.
पुरानी परंपराओं का करते हैं सम्मान
खान सर ने यह भी कहा कि वह पुरानी परंपराओं का सम्मान करते हैं, लेकिन दहेज जैसी सामाजिक बुराई से पूरी तरह दूर हैं. उनकी सादगी और साफ सोच ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया. उनके इस बयान को सुनकर छात्र बहुत प्रभावित हुए.
ये भी पढ़ें- Khan Sir Wife Photo: बिना घूंघट पहली बार दिखीं खान सर की पत्नी जीनत
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!