पटना के गुलबी घाट पर व्यवसायी गोपाल खेमका का अंतिम संस्कार भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया. अंतिम यात्रा में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा सहित शहर के सैकड़ों लोग शामिल हुए. व्यवसायी संगठनों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और हत्यारों को फांसी देने की मांग की.
Trending Photos
पटना के चर्चित व्यवसायी और समाजसेवी गोपाल खेमका का रविवार को गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. उनके पार्थिव शरीर को राम गुलाम चौक, कारगिल चौक होते हुए भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डबल डेकर रोड से गुलबी घाट तक ले जाया गया. अंतिम यात्रा में शहर के नामी उद्योगपतियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. हर किसी की आंखें नम थीं और माहौल भावुक.
अंतिम दर्शन के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी पहुंचे और गोपाल खेमका को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार अपराधियों को बख्शेगी नहीं और न्याय जल्द मिलेगा. खेमका के योगदान और सामाजिक कार्यों को याद करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समाज ने एक सजग नागरिक को खो दिया.
खेमका की हत्या को लेकर कारोबारी संगठनों में भारी गुस्सा है. उद्योगपति कमल नोपानी ने कहा कि हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़कर फांसी दी जाए. उन्होंने मांग की कि व्यापारियों को आत्मरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस दिया जाए, क्योंकि जब प्रशासन सुरक्षा देने में विफल है, तो व्यापारी खुद की सुरक्षा करने को मजबूर हैं.
कारोबारी महेश जलान ने सरकार को चेताया कि अगर अब भी प्रशासन ने सख्ती नहीं दिखाई, तो व्यापारी बिहार छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सहनशक्ति अब समाप्त हो चुकी है. हम अन्य राज्यों में जाकर व्यापार बसाने पर विचार करेंगे.
खेमका हत्याकांड के बाद पूरे राज्य के व्यापारियों में असंतोष व्याप्त है. इसी को देखते हुए सोमवार को एक आपात बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति और विरोध के स्वरूप पर चर्चा की जाएगी. कारोबारी अब सिर्फ बयान नहीं, ठोस एक्शन चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- कटिहार में मोहर्रम जुलूस के दौरान महावीर मंदिर पर हमला, हालात तनावपूर्ण
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!