Patna Metro: कब हुआ था शिलान्यास और कब होगा उद्घाटन, पटना मेट्रो की पूरी टाइमलाइन यहां देखें
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2872490

Patna Metro: कब हुआ था शिलान्यास और कब होगा उद्घाटन, पटना मेट्रो की पूरी टाइमलाइन यहां देखें

Patna Metro Full Details: पटना मेट्रो का सपना साल 2011 में देखा गया था. तत्कालीन केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने पटना शहर में मेट्रो चलाने की बात कही थी. हालांकि, सीएम नीतीश कुमार ने साल 2013 में पटना मेट्रो के लिए धरातल पर उतारने का काम शुरू किया था.

पटना मेट्रो
पटना मेट्रो

Patna Metro Full Timeline: पटना मेट्रो का सपना अगले महीने पूरा होने वाला है. पहले तो 15 अगस्त को ही सीएम नीतीश कुमार पहली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले थे, लेकिन इसमें राजधानी में हुई बारिश विलेन बन गई. पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश में निर्माण कार्य प्रभावित हुआ और इसकी उद्घाटन तारीख आगे बढ़ानी पड़ी. 15 अगस्त के बाद 23 अगस्त को उद्घाटन किए जाने की जानकारी मिली थी, लेकिन फिर इसे सितंबर तक बढ़ा दिया गया. अभी तक नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. सीएम नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा होने में 6 साल से भी लंबा वक्त लगा है. आज हम आपको पटना मेट्रो की पूरी टाइम लाइन बताने जा रहे हैं. 

2019 रखी हुआ था शिलान्यास

पटना में मेट्रो ट्रेन चलाने का सपना सीएम नीतीश कुमार ने साल 2013 में देखा था. 11 जून 2013 को बिहार कैबिनेट ने पटना में मेट्रो सेवा के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. जून 2014 में इस परियोजना को हरी झंडी मिली थी. इसके लिए रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा (RITES ) को इस उद्देश्य के लिए चुना गया था और RITES को परामर्श शुल्क के रूप में 2.52 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे. 5 चरणों में इसके निर्माण का प्रस्ताव पास किया गया था. पटना मेट्रो का निर्माण पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) द्वारा किया जा रहा है, जिसमें दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) सामान्य सलाहकार के रूप में सहयोग कर रहा है. पीएम मोदी ने 17 फरवरी 2019 को पटना के पहले मेट्रो रेल कॉरिडोर की आधारशिला रखी. इसके अगले ही दिन यानी 18 फरवरी को पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की स्थापना को हुई थी. 

ये भी पढ़ें-

अगले महीने होगा उद्घाटन

4 मार्च 2019 को, पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने औपचारिक रूप से इंदिरा भवन में अपना कार्यालय खोला. जनवरी 2022 में एलएंडटी कंपनी ने पटना मेट्रो के फेज-1 के कॉरिडोर-2 के डिजाइन और निर्माण के लिए मेट्रो ऑपरेटर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) से ऑर्डर हासिल किया था. पहले चरण में पटना मेट्रो के पांच स्टेशन (पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी के बीच) सबसे पहले चालू होंगे. कॉरिडोर-2 के तहत मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक (6.1 किमी) पहली ट्रेन चलाने की योजना है. मेट्रो के पहले तीन कोच राजधानी पटना पहुंच चुके हैं. फिलहाल इन्हें आईएसबीटी डिपो में रखा गया है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;