बेगूसराय जिला में गंगा के जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण एक बार फिर गंगा का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. जहां गंगा के पानी घरों में प्रवेश कर जाने से लोगों की काफी परेशानियां बढ़ने लगी है.
बेगूसराय जिले में गंगा के जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण एक बार फिर गंगा का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. बाढ़ का पानी घरों में प्रवेश कर जाने से लोगों की काफी परेशानियां बढ़ने लगी है.
बेगूसराय जिले में गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण सड़कों पर भी घुटने भर से अधिक पानी जमा हो गया है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि किस समय क्या हो जाएगा यह कहना मुश्किल है. लगातार गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है.
सिहमा गांव के लोगों का कहना हैं कि सड़कों पर भी घुटने भर से अधिक पानी आ गया है, जिस कारण उन्हें आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के सिहमा गांव में पिछले एक सप्ताह पहले से बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. इस कारण लोग घर छोड़कर पलायन करने लगे हैं.
आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से बाढ़ का पानी आने के बाद पूरा इलाका टापू में तब्दील हो गया है. चारों तरफ पानी ही पानी देखने को मिल रहा है. इस बाढ़ के पानी में भी रहने को लोग मजबूर हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़