Patna Traffic: आज पूरे देश में रामनवमी के त्यौहार को मनाया जाएगा. इसी के मद्देनजर पटना प्रशासन द्वारा राजधानी के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
Trending Photos
Patna Traffic: आज पूरे देश में राम नवमी के त्योहार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. ऐसे में राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पटना के ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. पटना प्रशासन की ओर से ट्रैफिक रूट जारी किया गया है. जिसके तहत शनिवार रात 8 बजे से 6 अप्रैल रात 11 बजे तक राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन तक वाहनों की एंट्री नहीं होगी, लेकिन फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, इमरजेंसी और मरीज वाहनों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: बैंकॉक और थाईलैंड के फूलों से सजा मां मुंडेश्वरी का दरबार, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
पटना जंक्शन से आने और जाने वाले यात्रियों की एंट्री करबिगहिया साइड से होगी. लोग कोतवाली थाने से बुद्ध मार्ग होते हुए जीपीओ आरओबी के ऊपर से करबिगहिया की तरफ से पटना जंक्शन तक जा सकेंगे. रेगुलर रूट के जगह आज वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल पटनावासी यात्रा करने के लिए कर सकते हैं.
वैकल्पिक रूट-
ये भी पढ़ें: जहानाबाद में बना बिहार का पहला फिल्म सिटी,मुंबई से पहुंचे कलाकारों ने शुरू की शूटिंग
महावीर मंदिर जाने वाले भक्तों के लिए व्यवस्था
इनपुट - रूपेंद्र श्रीवास्तव
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!