Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2876542
photoDetails0hindi

Barh News: ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से डेढ़ घंटे बाधित रहा डाउन लाइन परिचालन, नमो भारत समेत कई ट्रेनें लेट

Namo Bharat Train Delayed: दानापुर मंडल के सालिमपुर और टेका बिगहा स्टेशन के बीच सोमवार शाम डाउन ट्रैक में क्षतिग्रस्त होने से डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. नमो भारत और कमला गंगा समेत कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं. रेलवे की तकनीकी टीम ने मरम्मत के बाद यातायात बहाल किया.

ट्रेनें रास्ते में खड़ी रहीं

1/5
ट्रेनें रास्ते में खड़ी रहीं

मरम्मत कार्य के दौरान 94804 पटना-जयनगर नमो रैपिड रेल करौटा स्टेशन पर खड़ी रही. 15528 कमला गंगा करौटा लूप लाइन में रोकी गई, जबकि 63222 और 63218 भी अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहने की जानकारी मिली.

ट्रैक क्षतिग्रस्त की जानकारी और कार्रवाई

2/5
ट्रैक क्षतिग्रस्त की जानकारी और कार्रवाई

दानापुर मंडल के सालिमपुर और टेका बिगहा स्टेशन के बीच सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे डाउन ट्रैक में क्षतिग्रस्त की सूचना मिली. यह जानकारी ट्रेन संख्या 13402 भागलपुर इंटरसिटी के ड्राइवर और गार्ड ने टेका बिगहा स्टेशन पार करने के बाद दी. तुरंत ही टेका बिगहा स्टेशन मास्टर ने दानापुर कंट्रोल को सूचना भेजी.

यात्रियों की सुरक्षा के लिए परिचालन रोका गया

3/5
यात्रियों की सुरक्षा के लिए परिचालन रोका गया

सूचना मिलते ही रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए डाउन लाइन पर सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया. रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर ट्रैक की जांच और मरम्मत में जुट गई.

डेढ़ घंटे बाद संचालन शुरू

4/5
डेढ़ घंटे बाद संचालन शुरू

करीब साढ़े छह बजे से लेकर रात आठ बजकर पांच मिनट तक परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा. मरम्मत पूरी होने के बाद रेलवे ने ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया.

नमो भारत ट्रेन हुई लेट

5/5
नमो भारत ट्रेन हुई लेट

ट्रैक क्षतिग्रस्त की वजह से नमो भारत ट्रेन को डेढ़ घंटे की देरी हुई, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, मरम्मत के बाद यातायात सामान्य हो गया.

;