Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2665960
photoDetails0hindi

पटना में सांस्कृतिक महोत्सव का अद्भुत नजारा, सिविल सेवा प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

पटना में आयोजित 'अखिल भारतीय असैनिक सेवा संगीत, नृत्य एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता 2024-25' के पांचवें दिन विभिन्न संगीत और नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कर्नाटक और पाश्चात्य संगीत की विभिन्न श्रेणियों में देशभर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कर्नाटक सचिवालय के कार्तिक भारद्वाज और राघवेंद्र प्रसाद, छत्तीसगढ़ के भीखमचंद निर्मलकर और दिल्ली की मोनिका मनचंदा ने अपनी-अपनी श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस आयोजन ने बिहार को देश के सांस्कृतिक संगम में बदल दिया.

पटना में सांस्कृतिक उत्सव का अद्भुत नजारा

1/5
पटना में सांस्कृतिक उत्सव का अद्भुत नजारा

पटना में आयोजित 'अखिल भारतीय असैनिक सेवा संगीत, नृत्य एवं लघु नाट्य प्रतियोगिता 2024-25' का पांचवा दिन संगीत, नृत्य और नाट्य की अद्भुत प्रस्तुतियों से सराबोर रहा. यह आयोजन बिहार सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड, भारत सरकार के मार्गदर्शन में हो रहा है. प्रतियोगिता के इस चरण में कर्नाटक संगीत, पाश्चात्य संगीत और अन्य विधाओं में देशभर से आए प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. पटना का ऊर्जा ऑडिटोरियम संगीत और नृत्य के संगम का केंद्र बन गया.

कर्नाटक संगीत में प्रतिभागियों का जलवा

2/5
कर्नाटक संगीत में प्रतिभागियों का जलवा

प्रतियोगिता में 'कर्नाटक क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल' और 'कर्नाटक लाइट क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल' की विधाओं का आयोजन किया गया. पहली श्रेणी में सात प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें कर्नाटक सचिवालय के कार्तिक भारद्वाज ने बाजी मारी. वहीं, 'कर्नाटक लाइट क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल' श्रेणी में पांच प्रतिभागियों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें कर्नाटक के ही राघवेंद्र प्रसाद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और हर प्रस्तुति पर तालियों की गूंज सुनाई दी.

पाश्चात्य संगीत में दिखा विविधता का संगम

3/5
पाश्चात्य संगीत में दिखा विविधता का संगम

प्रतियोगिता में 'वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल' और 'वेस्टर्न वोकल' श्रेणियों का भी आयोजन किया गया. वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल कैटेगरी में नौ प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं, जिसमें छत्तीसगढ़ सचिवालय के भीखमचंद निर्मलकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं, 'वेस्टर्न वोकल' कैटेगरी में दिल्ली की मोनिका मनचंदा ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.

सांस्कृतिक विविधता का अनोखा अनुभव

4/5
सांस्कृतिक विविधता का अनोखा अनुभव

इस आयोजन में भारत के विभिन्न राज्यों से आए सिविल सेवा अधिकारियों की वेशभूषा, संगीत और नृत्य ने बिहार को सांस्कृतिक संगम में तब्दील कर दिया. जब कलाकार अपने-अपने क्षेत्रीय वेशभूषा में मंच पर आए, तो ऐसा लगा मानो पूरे देश की संस्कृतियों की झलक एक ही मंच पर सजीव हो गई. दर्शकों ने इन प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद उठाया और हर प्रस्तुति के बाद तालियों की गूंज सुनाई दी.

प्रतिभागियों की मेहनत और दर्शकों की सराहना

5/5
प्रतिभागियों की मेहनत और दर्शकों की सराहना

इस प्रतियोगिता ने न केवल देश के प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया, बल्कि दर्शकों को भी सांस्कृतिक विविधता से भरपूर मनोरंजन प्रदान किया. प्रतियोगिता के अगले चरणों को लेकर भी दर्शकों और प्रतिभागियों में उत्साह देखा जा रहा है. आयोजकों ने भी इस भव्य आयोजन की सफलता पर खुशी जाहिर की और इसे देश की सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बताया.

;