Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2788959
photoDetails0hindi

Khan Sir Wife Photo: बिना घूंघट पहली बार दिखीं खान सर की पत्नी जीनत, सादगी और मुस्कान ने लोगों का दिल जीत लिया

Khan Sir Wife Photo without Ghunghat: पटना के मशहूर शिक्षक खान सर ने 2 जून को ग्रैंड रिसेप्शन में अपनी पत्नी जीनत को पेश किया. लाल लहंगे और घूंघट में जीनत की सादगी ने सबका दिल जीता. उनकी शादी से पहले की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो सीढ़ियों पर प्रसाद लिए खड़ी हैं. सिवान की जीनत की शादी परिवार की रजामंदी से हुई.

खान सर की पत्नी एमन सिद्दीकी उर्फ जीनत की बिना घूंघट वाली तस्वीर

1/5
खान सर की पत्नी एमन सिद्दीकी उर्फ जीनत की बिना घूंघट वाली तस्वीर

खान सर की पत्नी एमन सिद्दीकी उर्फ जीनत की बिना घूंघट वाली तस्वीर देखने के लिए लोगों ने पूरा सोशल मीडिया खनगल डाला, लेकिन तस्वीर नहीं मिली. वहीं खान सर की पत्नी कि घूंघट वाली तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई. खान सर की पत्नी एमन सिद्दीकी उर्फ जीनत रिसेप्शन वाले दिन लाल लहंगे और घूंघट में नजर आईं.  उनकी सादगी और मुस्कान ने मेहमानों का दिल जीत लिया. रिसेप्शन में बिहार के बड़े नेता जैसे तेजस्वी यादव, राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार शामिल हुए.

खान सर की पत्नी की बिना घूँघट वाली तस्वीर वायरल

2/5
खान सर की पत्नी की बिना घूँघट वाली तस्वीर वायरल

रिसेप्शन के बाद खान सर की पत्नी जीनत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये तस्वीर शादी से पहले की है. इसमें खान सर की पत्नी जीनत सीढ़ियों पर खड़ी हैं और हाथ में प्रसाद लिए दिख रही हैं. लोग उनकी खूबसूरती और सादगी की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, तस्वीर कहां की है, ये साफ नहीं हुआ. खान सर की तरह जीनत भी सर्वधर्म में विश्वास रखती हैं. रिसेप्शन में उनका घूंघट देखकर कुछ लोग खान सर को ट्रोल भी कर रहे हैं.

सिवान से है खान सर की पत्नी जीनत का नाता

3/5
सिवान से है खान सर की पत्नी जीनत का नाता

जीनत सिवान जिले के झगरहवा बर की रहने वाली हैं. खान सर का ननिहाल भी सिवान में ही है. बताया जा रहा है कि जीनत दिल्ली में अपनी बहन के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थीं. उनकी शादी खान सर के परिवार की पसंद से हुई. खान सर की शादी कराने में मां की बड़ी भूमिका थी. दोनों का रिश्ता परिवार की सहमति से तय हुआ.

नीतू मैम ने उठाया खान सर की पत्नी का घूंघट

4/5
नीतू मैम ने उठाया खान सर की पत्नी का घूंघट

रिसेप्शन में केडी कैंपस की फाउंडर नीतू मैम ने जीनत का घूंघट हल्का सा उठाकर उनका चेहरा देखा. नीतू मैम ने मजेदार अंदाज में बताया, 'बिहार में दुल्हन का मुंह देखना रिवाज है. मैंने घूंघट उठाकर मुंह दिखाई दी. कोई और हिम्मत नहीं जुटा पाया.' उनकी इस बात ने सभी को हंसा दिया. जीनत की सादगी और शांत स्वभाव ने नीतू मैम को भी प्रभावित किया.

खान सर ने छात्रों के लिए रखा खास भोज

5/5
खान सर ने छात्रों के लिए रखा खास भोज

खान सर अब 6 जून 2025 को पटना के ऊर्जा स्टेडियम में अपने छात्रों के लिए एक बड़ी पार्टी देने वाले हैं. इस भोज में जीनत भी शामिल हो सकती हैं. खान सर अपने छात्रों को अपनी पहचान का आधार मानते हैं और उनके लिए ये खास आयोजन कर रहे हैं. रिसेप्शन की तरह इस भोज में भी बिहार के कई बड़े लोग शामिल हो सकते हैं. खान सर की शादी और उनकी पत्नी की तस्वीरों ने बिहार में खूब चर्चा बटोरी है.

;