Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2784728
photoDetails0hindi

Patna-Purnea Expressway: ये है पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का लेटेस्ट रूट मैप, इन जगहों से होकर गुजरेगी सिक्सलेन सड़क

Patna-Purnea Expressway: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 18042.14 करोड़ की लागत से बनने वाला यह एक्सप्रेस-वे जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. बताया जा रहा है कि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीन सालों में इस एक्सप्रेस-वे को बनाने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि पटना-पूर्णिया सिक्सलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बिहार को मिली सबसे बड़ी सौगातों में से एक हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे का रूट मैप क्या है?.

1/5

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे दिघबारा एनएच-31 हाजीपुर-छपरा रोड से शुरू होगा. इसके बाद डुमारी बुजुर्ग होते हुए पाटेपुर, राजा पाखर, लक्षमणपुर, जनदाहा से उत्तर, सारंगपुर-सरायरंजन के बीच से एनएच-322 होते हुए चन्दोर मध्य तक जाएगा.

2/5

फिर चन्दोर मध्य होते चैटा नार्थ होकर रोसड़ा जहांगीर पुर के बीच एनएच-527 से गुजरेगी फिर देवधा होते लगमा से दक्षिण औरा गांव के नजदीक से कुशेश्वर स्थान से दक्षिण (दरभंगा जिला), कढ़डुमर (सहरसा जिला), राजहनपुर-बघवा गांव के दक्षिण से सोनवर्षा कचहरी एसएच-95 होते हरिपुर गांव के दक्षिण होते लगमा-भपटिया के बीच से खजुराहा से उत्तर तक

3/5

उसके बाद मंगलवार-जम्हरा के बीच से बभनगामा (रजनी) होते बरहारा कोठी (पूर्णिया जिला), दमैली, कजरी नदी काझा, परोरा एवं वनभाग के बगल के पूर्णिया हवाई अड्डा के उत्तर होते गुलाब बाग-कसवा के बीच एनएच-27 फोरलेन के ऊपर से गुजर कर गुलाब बाग-किशनगंज एनएच-27 फोरलेन पर माथुर-डगरूआ के नजदीक मिलकर यह एक्सप्रेस-वे समाप्त हो जाएगा.

4/5

मिली जानकारी के अनुसार, सिक्सलेन ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के साथ मार्ग पर 21 बड़े पुल, 140 छोटे पुल, 11 रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी), 21 इंटरचेंज और 322 बीयूपी (व्हेकिल अंडर पास) या एलबीयूपी भी बनाए जाएंगे. कुल मिलाकर बात करें, तो 160 से अधिक छेटे-बड़े पुल बनाए जाएंगे.

5/5

वहीं इस एक्सप्रेस-वे के बनने से 8 से 9 घंटे में तय होने वाला सफर को महज 3 घंटे में तय किया जा सकेगा. बता दें कि अभी पटना से पूर्णिया जाने के लिए दो मेन रूट हैं. पहला एनएच-31 से होकर पटना-मोकामा-बरौनी होकर पूर्णिया, तो वहीं दूसरा पटना भाया मुजफ्फपुर होकर पूर्णिया. दोनों ही रास्ते से सफर करने में अभी बराबर समय लगता है. जबकि इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से यह सफर महज 3 घंटे का हो जाएगा.

;