तेज प्रताप के इस कदम से उनके भाई तेजस्वी यादव और बहन रोहिणी आचार्य ने भी दूरी बना ली है. दोनों ने पिता लालू प्रसाद के फैसले को सही ठहराते हुए तेज प्रताप से किनारा कर लिया है. इस पारिवारिक संकट के बीच तेज प्रताप का निजी जीवन भी सुर्खियों में है, क्योंकि उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, तलाक के फाइनल सेटलमेंट के दौरान ऐश्वर्या राय के परिवार ने 36 करोड़ रुपये की मांग की थी. ऐश्वर्या एक आलीशान घर, कार, ड्राइवर और एक नौकर की मांग कर रही हैं. इसके अलावा वे हर महीने 1.5 लाख रुपये भत्ता भी चाहती हैं. वह पटना के एसके पुरी जैसे पॉश इलाके में घर की मांग कर रही हैं.
अब सवाल उठता है कि पारिवारिक विवादों में घिरे तेज प्रताप यादव की खुद की आर्थिक हैसियत क्या है? 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में तेज प्रताप की कुल संपत्ति तब 2.83 करोड़ रुपये थी, जो जनवरी 2024 तक बढ़कर करीब 3.58 करोड़ रुपये हो गई है.
तेज प्रताप के पास एक 29 लाख रुपये की BMW कार और 15.46 लाख रुपये की Honda CBR 1000RR सुपरबाइक है. उनके पास पटना और गोपालगंज में कई अचल संपत्तियां हैं. हलफनामे के अनुसार, उन्होंने करीब 1.25 लाख रुपये नकद, 14 लाख रुपये से अधिक बैंक डिपॉजिट और 25 लाख रुपये के शेयर घोषित किए थे.
हालांकि, तेज प्रताप यादव के ऊपर 17 लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज भी है, जो उनकी संपत्ति की वास्तविक स्थिति को प्रभावित करता है. उनके पास औरंगाबाद और गोपालगंज में दो आलीशान मकान हैं, जिनकी कीमत कुल 62 लाख रुपये बताई गई है. ऐसे में पारिवारिक संकट के इस दौर में तेज प्रताप की राजनीतिक और व्यक्तिगत भविष्य की दिशा पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़