Bihar Weather: आफत अभी गई नहीं! जारी रहेगा आंधी-तूफान वज्रपात और बारिश का कहर, अगले 3 दिनों के लिए चेतावनी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2790466

Bihar Weather: आफत अभी गई नहीं! जारी रहेगा आंधी-तूफान वज्रपात और बारिश का कहर, अगले 3 दिनों के लिए चेतावनी

Bihar Weather Update: बिहार में मानसून प्रवेश करने ही वाला है, लेकिन उससे पहले ही मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. इसी बीच अगने तीन से चार दिनों तक राज्य कई हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

बिहार वेदर रिपोर्ट
बिहार वेदर रिपोर्ट

Bihar Weather Update: लगातार हो रही बारिश के बीच बिहार का मौसम एक बार फिर करवट लेता हुआ दिख रहा है. राज्य के कई हिस्सों में उमस भरी गर्मी, तो कहीं आंधी और बारिश से लोग परेशान हैं. विभाग की मानें तो बिहार में जल्द ही मानसून प्रवेश करने वाला है. ऐसे में मानसून के दस्तक से पहले ही बिहार में उसकी आहत महसूस होने लगी है. मिली जानकारी के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों तक मानसून बिहार की दहलीज पर ही रहेगा. पिछले नौ दिनों से बिहार के बाहर रूका मानसून तीन-चार दिनों के बाद ही राज्य में प्रवेश करेगा. हालांकि, इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आसार बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें: 'तब वह कहां थे? जब...', राहुल गांधी पर पहली बार खुलकर प्रशांत किशोर ने किया अटैक

बक्सर रहा सबसे गर्म
मौसम विभाग केंद्र पटना के मुताबिक, बीते दिन यानी शुक्रवार को बक्सर बिहार का सबसे गर्म जिला रहा. जहां का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अगले 24 घंटे में राज्य का तापमान कमोबेश सामान्य के आस-पास ही रहेगा. शुक्रवार को पटना, मोतिहारी, भागलपुर, गोपालगंज समेत कई जिलों में झमाझम बारिश भी हुई. इस दौरान सामान्य से 17 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई. ऐसे में संभावना यह भी है कि अगले तीन से चार दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ बारिश भी हो सकती है.

वज्रपात से मौत
जानकारी के मुताबिक, बीते दिन आंधी-तूफान, वज्रपात और बारिश के कारण बिहार के अलग-अलग हिस्सों में कुल पांच लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि दरभंगा जिले में तेज आंधी और बारिश के दौरान पेड़ गिरने से एक बच्ची और एक अधेड़ महिला की मौत हो गई. इसके अलावा वैशाली में भी पेड़ गिरने कारण एक की मौत होने की खबर आई. साथ ही भागलपुर जिले में ठनका गिरने से दो बच्चों की मौत की खबर आई. कुल मिलाकर शुक्रवार को बिहार में आई आंधी-तूफान और बारिश में पांच लोगों की मौत हुई है. लिहाजा अगले तीन से चार दिनों तक होने वाली बारिश और वज्रपात के अलर्ट से लोगों सावधान रहने की जरूरत है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;