Good News: बिहार में जीविका दीदियों के लिए बड़ी खबर, नीतीश सरकार ने लिए दो बड़े फैसले
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2810811

Good News: बिहार में जीविका दीदियों के लिए बड़ी खबर, नीतीश सरकार ने लिए दो बड़े फैसले

Jeevika Didi Loan Interest Rate Slashed: बिहार में नीतीश सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ा फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि जीविका स्वयं सहायता समूहों को 3 लाख से ज्यादा के कर्ज पर ब्याज दर 10% से घटाकर 7% कर दी गई है. इसके साथ ही जीविका से जुड़े 1 लाख 40 हजार कर्मियों के मानदेय को भी दोगुना कर दिया गया है.

जीविका दीदियों के लिए खुशखबरी
जीविका दीदियों के लिए खुशखबरी

Jeevika Didi Salary Hike: बिहार में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए नीतीश कुमार सरकार ने 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर जीविका परियोजना शुरू की थी. आज राज्य की करीब 1 करोड़ 40 लाख जीविका दीदियां स्वयं सहायता समूह से जुड़कर आत्मनिर्भर हो चुकी हैं.

ब्याज दर में राहत से बढ़ेगी आमदनी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया साइट X पर जानकारी दी कि स्वयं सहायता समूहों को 3 लाख रुपये से ज्यादा बैंक ऋण पर अब सिर्फ 7 प्रतिशत ब्याज देना होगा. पहले इस पर 10 प्रतिशत ब्याज लगता था. इस फैसले से जो 3 प्रतिशत ब्याज कम हुआ है, वह राज्य सरकार खुद वहन करेगी. इस राहत से जीविका दीदियों की आमदनी बढ़ेगी और उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा.

जीविका कर्मियों के मानदेय में होगी दोगुनी बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री ने बताया कि जीविका से जुड़े करीब 1 लाख 40 हजार कर्मी प्रशासनिक, प्रशिक्षण और अन्य कार्य करते हैं. उनके काम को देखते हुए राज्य सरकार ने उनके मानदेय को दोगुना करने का फैसला लिया है. इस फैसले से जीविका कर्मियों में उत्साह बढ़ेगा और संगठन बेहतर काम कर सकेगा. नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार हमेशा प्रयासरत है. जीविका दीदियों के लिए ब्याज दर में कटौती और कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी से राज्य में महिला सशक्तिकरण को नई ऊर्जा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Bihar Ka Mausam: बिहार में मौसम का बदलता मिजाज, गया-नालंदा-औरंगाबाद में आंधी मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;