7 New Medical Colleges: बिहार की नीतीश कुमार सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान 7 नए मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की थी.
Trending Photos
Bihar 7 New Medical Colleges: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश में 7 नए मेडिकल कॉलेज खुलने वाले हैं. इसको लेकर नीतीश सरकार ने बजट भी आवंटित कर दिया है. दरअसल, प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए बिहार सरकार ने 7 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया था. अब इनके निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग तेजी से काम कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, 2 हजार 860 करोड़ की लागत से इन सात मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के भवनों का निर्माण किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, कुछ जिलों में जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है तो वहीं बाकी बचे जिलों में भी जमीन देखी जा रही है.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान 7 नए मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की थी. जिन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण होना है, उनमें अररिया, बांका, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा, कैमूर और खगड़िया शामिल हैं. सीएम की घोषणा को अब धरातल पर उतारने का काम शुरू हो गया है. इनके निर्माण के लिए सरकार ने करीब 2800 करोड़ से अधिक का बजट पास किया है. जानकारी के मुताबिक, अररिया में 20 एकड़ जमीन विभाग को प्राप्त भी हो गई है. यहां जल्द भवन निर्माण शुरू होगा. वहीं, अन्य जिलों में भी जमीन तलाश की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
ये भी पढ़ें- मंगल पांडेय ने किया 41 हजार नौकरियों का ऐलान, पूर्वी चंपारण को 37 योजनाओं की सौगात
लाइव हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, खगड़िया को छोड़ अन्य जगहों पर मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है. विभाग के पदाधिकारियों की टीम ने संबंधित जिलों में जाकर जमीन का सर्वेक्षण भी किया है. खगड़िया में भवन निर्माण के लिए 460 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. क्योंकि यहां निजी जमीन खरीदी जानी है, वहीं, अन्य छह जिलों के लिए चार-चार सौ करोड़ की स्वीकृति भवन निर्माण के लिए मिली है. बता दें कि बिहार में अभी 6 मेडिकल कॉलेज हैं. इनमें पटना में दो (पीएमसीएच-एनएमसीएच), दरभंगा, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में स्थापित कॉलेज शामिल हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!