CM फेस के बदले बहुमत कैसे मिले, इस पर फोकस होना चाहिए, कांग्रेस के बाद CPI ML ने भी RJD को दिया झटका
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2735718

CM फेस के बदले बहुमत कैसे मिले, इस पर फोकस होना चाहिए, कांग्रेस के बाद CPI ML ने भी RJD को दिया झटका

बिहार विधानसभा चुनाव में अगर महागठबंधन को बहुमत मिला तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा? राजद की ओर से जहां तेजस्वी यादव को स्वाभाविक तौर पर मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया जा रहा है तो कांग्रेस को इस पर आपत्ति हो रही है.

CM फेस के बदले बहुमत कैसे मिले, इस पर फोकस होना चाहिए, कांग्रेस के बाद CPI ML ने भी RJD को दिया झटका
CM फेस के बदले बहुमत कैसे मिले, इस पर फोकस होना चाहिए, कांग्रेस के बाद CPI ML ने भी RJD को दिया झटका

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में अगर महागठबंधन को बहुमत मिला तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा? राजद की ओर से जहां तेजस्वी यादव को स्वाभाविक तौर पर मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताया जा रहा है तो कांग्रेस को इस पर आपत्ति हो रही है. कांग्रेस के बाद अब भाकपा माले की ओर से भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर बयान जारी किया गया है. भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य का कहना है कि अभी हमें बहुमत कैसे मिले, इस पर फोकस करना चाहिए. दीपांकर भट्टाचार्य के इस बयान को राजद के लिए झटका माना जा रहा है. 

READ ALSO: कांग्रेस के संविधान बचाओ पैदल यात्रा से कृष्णा अल्लावुरु ने बनाई दूरी, उठे सवाल

अभी तक महागठबंधन के एक घटक दल विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआईपी के नेता मुकेश सहनी ने ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के दावेदार के रूप में स्वीकार किया है. हालांकि इसी बहाने उन्होंने खुद को डिप्टी सीएम पद के लिए दावा भी ठोक दिया. 

पहलगाम हमले को लेकर दीपांकर भट्टाचार्य बोले, सर्वदलीय बैठक में हमारी पार्टी को नहीं बुलाया गया था. इससे जाहिर होता है कि सरकार इस गंभीर मसले पर व्यापक विमर्श से बचना चाहती है. राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर यह गैर जिम्मेदाराना रवैया है. 

दीपांकर का कहना है, पुलवामा हमले के समय पीएम मोदी शूटिंग में बिजी थे और आज वे चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता चुनाव है. सरकार जवाब देने के बदले कलाकारों पर मुकदमा दर्ज करवा रही है. यह लोकतांत्रिक भावना के खिलाफ है. 

READ ALSO: एक बार मौका देकर देखिए, भाजपा के कोर वोटरों से तेजस्वी यादव की अपील

भाकपा माले के महासचिव ने कहा, इंडिया ब्लॉक एक होकर आगे बढ़ रहा है. समन्वय समिति बनाई गई है और सब कमेटियां भी बनाई जाएंगी. उन्होंने ऐलान किया कि आगामी 20 मई को किसानों की मांगों के समर्थन में इंडिया ब्लॉक सड़कों पर उतरेगा.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;