बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में बड़ी वृद्धि करते हुए राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दिया है. इस फैसले से बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों को फायदा मिलेगा. पेंशन जुलाई से बैंक खातों में भेजी जाएगी.
Trending Photos
गया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा फैसला लेते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में भारी इजाफा किया है. इस योजना के तहत मिलने वाली पेंशन अब 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दी गई है. इसका फायदा राज्य के बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को मिलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस निर्णय की जानकारी दी.
जुलाई से मिलेगा ज्यादा पेंशन
मुख्यमंत्री ने बताया कि जुलाई महीने से सभी लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी, जो सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी. बिहार में अब तक 60 से 79 साल के बुजुर्गों को 400 रुपये और 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 500 रुपये पेंशन मिलती थी, जो अब एक समान 1,100 रुपये होगी. इस योजना के तहत 1 करोड़ 9 लाख से ज्यादा लोगों को इस फैसले से लाभ मिलना तय है.
जीतनराम मांझी की प्रतिक्रिया
वहीं केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इस फैसले का स्वागत किया, लेकिन साथ ही पेंशन राशि को और बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य झारखंड में 2,000 रुपये पेंशन मिलती है, इसलिए बिहार में 1,600 रुपये पेंशन देने पर विचार किया जाना चाहिए.
पेंशन योजना से जुड़े अन्य नियम
इस योजना के लिए बिहार का स्थायी निवासी होना आवश्यक है और आवेदक को किसी अन्य स्रोत से पेंशन नहीं मिलनी चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि पेंशन राशि लाभार्थियों के खातों में महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित करें.
इनपुट- आईएएनएस
ये भी पढ़ें- Good News: बिहार में जीविका दीदियों के लिए बड़ी खबर, नीतीश सरकार ने लिए दो बड़े फैसले
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!