Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2753144
photoDetails0hindi

Patna Purnea Expressway: इतने सालों में बनकर तैयार हो जाएगा पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू!

Patna Purnea Expressway: पटना-पूर्णिया सिक्सलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बिहार को मिली सबसे बड़ी सौगातों में से एक है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बताते चले कि 18042.14 करोड़ की लागत से बनने वाले इस एक्सप्रेस-वे को तीन साल में बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

1/5

बता दें कि पटना पूर्णिया सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य जमीन अधिग्रहण की प्रकिया पूरी होने के बाद शुरू की जाएगी और 36 महीने यानी तीन साल में यह प्रोजेक्ट पूरा कर लिया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया में इस एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

2/5

करीब 18042.14 करोड़ रुपये की लागत से पटना-पूर्णिया सिक्सलेन ग्रीनफिल्ड प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है. इस एक्सप्रेस-वे के बनने से पटना और पूर्णिया के बीच की दूरी बेहद कम समय में तय हो सकेगी.

3/5

वहीं पटना-पूर्णिया सिक्सलेन ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस-वे के रूट की बात करें तो वैशाली जिले के 6, समस्तीपुर के 8, सहरसा के 5, दरभंगा के 2, मधेपुरा के 2 और पूर्णिया के 6 प्रखंडों में जमीन अधिग्रहण किया जाएगा.  जानकारी के मुताबिक, वैशाली जिले में मीर नगर सराय से तीन किमी दक्षिण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोरलेन एनएच 22 से इस एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य शुरू होगा. जोकि राजा पोखर के उत्तर से लक्ष्मणपुर के दक्षिण से, सारंगपुर सरायरतन के बीच से नेशनल हाइवे 322 से यह एक्सप्रेसवे गुजरेगी.

4/5

मिली जानकारी के अनुसार, सिक्सलेन ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के साथ मार्ग पर 21 बड़े पुल, 140 छोटे पुल, 11 रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी), 21 इंटरचेंज और 322 बीयूपी (व्हेकिल अंडर पास) या एलबीयूपी भी बनाए जाएंगे. कुल मिलाकर बात करें, तो 160 से अधिक छेटे-बड़े पुल बनाए जाएंगे.

5/5

पटना पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के बनने से 8 से 9 घंटे में तय होने वाला सफर को महज 3 घंटे में तय किया जा सकेगा. बता दें कि अभी पटना से पूर्णिया जाने के लिए दो मेन रूट हैं. पहला एनएच-31 से होकर पटना-मोकामा-बरौनी होकर पूर्णिया, तो वहीं दूसरा पटना भाया मुजफ्फपुर होकर पूर्णिया. दोनों ही रास्ते से सफर करने में अभी बराबर समय लगता है. जबकि इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से यह सफर महज 3 घंटे का हो जाएगा.

;