Minta Devi Voter ID Controversy: सीवान जिले की मिंता देवी का नाम पहली बार मतदाता सूची में जोड़ा गया, लेकिन ऑनलाइन फॉर्म में गलती से उनकी उम्र 124 साल दर्ज हो गई. असल उम्र 35 साल होने के बावजूद यह मामला वायरल हो गया. कांग्रेस और विपक्षी नेताओं ने संसद के बाहर '124 नॉट आउट' टी-शर्ट पहनकर प्रदर्शन किया. प्रशासन ने इसे मानवीय त्रुटि मानते हुए नया फॉर्म भरवाया है और सात दिन में सुधार करने का आश्वासन दिया है.
सीवान जिले की मिंता देवी अचानक पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई हैं. दरअसल, मतदाता सूची में उनकी उम्र 124 साल दर्ज हो गई है, जबकि असल में उनकी उम्र मात्र 35 साल है. यह मामला दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के सिसवन प्रखंड के सिसवा कला पंचायत के अरजानीपुर गांव का है, जहां मिंता देवी का नाम पहली बार मतदाता सूची में जोड़ा गया.
यह गड़बड़ी ऑनलाइन फॉर्म भरते समय हुई. गलत प्रविष्टि के कारण उनकी उम्र 124 साल लिख दी गई. जैसे ही यह मामला सामने आया, यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. विपक्षी दलों ने इसे चुनाव आयोग की लापरवाही बताते हुए संसद परिसर के बाहर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी समेत कई विपक्षी नेता शामिल हुए. सभी नेताओं ने सफेद रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी, जिस पर मिंता देवी की तस्वीर और '124 नॉट आउट' लिखा था. यह प्रदर्शन देश भर में चर्चा का विषय बन गया और मिंता देवी रातों-रात सुर्खियों में आ गईं.
मिंता देवी फिलहाल अपने पति धनंजय कुमार सिंह के साथ छपरा जिले में रहती हैं और परिवार का पालन-पोषण कर रही हैं. उनके ससुर तेजबहादुर सिंह और गांव के अन्य लोग भी इस मामले से हैरान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गलती पूरी तरह से प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है.
स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को मानवीय त्रुटि बताया है और सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अधिकारियों ने नया फॉर्म भरवाकर आश्वासन दिया है कि सात दिनों के भीतर सही उम्र दर्ज कर दी जाएगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़