उद्योगपति गौतम अडानी ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, निवेश को लेकर हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2698239

उद्योगपति गौतम अडानी ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, निवेश को लेकर हुई चर्चा

रांची में शुक्रवार की शाम अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच एक अहम बैठक हुई. यह बैठक मुख्यमंत्री आवास, कांके रोड में हुई, जो दो घंटे से भी अधिक समय तक चली.

झारखंड में निवेश बढ़ाने गौतम अदाणी और सीएम सोरेन के बीच अहम बैठक
झारखंड में निवेश बढ़ाने गौतम अदाणी और सीएम सोरेन के बीच अहम बैठक

रांची में शुक्रवार की शाम अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच एक अहम बैठक हुई. यह बैठक मुख्यमंत्री आवास, कांके रोड में हुई, जो दो घंटे से भी अधिक समय तक चली. दोनों के बीच झारखंड के औद्योगिक विकास, निवेश संभावनाओं और चल रही परियोजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है, जिसमें बताया गया कि राज्य में निवेश से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

गौतम अदाणी शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे विशेष विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद वे सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने उनका औपचारिक स्वागत किया. इस मौके पर अदाणी ने सोरेन को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने पर बधाई भी दी. चर्चा के बाद रात करीब 10:30 बजे अदाणी सीएम आवास से निकलकर एयरपोर्ट रवाना हो गए.

अदाणी समूह पहले से ही झारखंड के गोड्डा जिले में 1,600 मेगावाट की क्षमता वाला अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट सफलतापूर्वक संचालित कर रहा है. इसके अतिरिक्त, गोड्डा के मोतिया गांव में 40 लाख टन क्षमता की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट की स्थापना की योजना पर काम जारी है. इस परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्तावित है. इस परियोजना से 2,500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित ग्लोबल बिजनेस समिट में भी निवेशकों से झारखंड में निवेश करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार निवेश से जुड़ी परियोजनाओं को हरसंभव सहयोग देगी ताकि राज्य में विकास और रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ें.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- 'इंतजार खत्म, आ गया अपडेट', कल जारी होगा बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;