Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून का कहर जारी, पलामू पर मंडरा रहा खतरा, जानें लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2836750

Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून का कहर जारी, पलामू पर मंडरा रहा खतरा, जानें लेटेस्ट अपडेट

Jharkhand Weather Update: झारखंड में इन दिनों मानसून पूरी तरह एक्टिव है. जमशेदपुर में 24 घंटे में 5 बार ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ, ऐसे में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा.

झारखंड वेदर अपडेट
झारखंड वेदर अपडेट

Jharkhand Weather Update: झारखंड में मानसून ने कहर बरपा रखा है. बीते 24 घंटे में जमशेदपुर में सिर्फ चार घंटे के भीतर पांच बार बैक-टू-बैक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया, जिससे शहर की स्थिति बेहद गंभीर हो गई. दिन भर की तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. हालांकि, राजधानी रांची में स्थिति थोड़ी बेहतर रही, वहां दिन में बादल छाए रहे और बारिश नहीं हुई, लेकिन शाम को तेज गर्जना ने लोगों के बीच डर का माहौल बना दिया.

यह भी पढ़ें: क्या RJD ज्वॉइन करेंगे पवन सिंह? तेजस्वी यादव की तारीफ ने बढ़ा दी सियासी हलचल

खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां में भी भारी बारिश के कारण स्थिति गंभीर बनी रही. हालांकि शनिवार को जमशेदपुर के लिए थोड़ी राहत की खबर है, आज यहां हल्की बूंदाबांदी और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने फिलहाल किसी भारी बारिश का अलर्ट नहीं जारी किया है.

पलामू में बारिश मचाएगी तांडव
मानसून का रुख अब पश्चिमी झारखंड की ओर है. मौसम विभाग के अनुसार, पलामू और उसके आसपास के जिलों जैसे- गढ़वा, चतरा, रामगढ़, हजारीबाग और कोडरमा में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मानसून ने पहले रांची, फिर जमशेदपुर, अब पलामू और आसपास के इलाकों में इसका प्रभाव देखा जा रहा है.

15 जुलाई तक राहत नहीं
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के मुताबिक, 15 जुलाई तक झारखंड में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान कुछ जिलों में तेज बारिश होगी, वहीं अन्य हिस्सों में भी रुक-रुक कर हल्की फुहारें पड़ती रहेंगी. वहीं धूप निकलने की संभावना कम है. हालांकि, 15 जुलाई के बाद मौसम में बदलाव की उम्मीद है, जिसके बाद आसमान साफ होगा और लोगों को अच्छी धूप देखने को मिलेगी.

बताते चलें कि झारखंड में मानसून ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है. फिलहाल, राज्य के पश्चिमी जिलों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि ट्रफ लाइन वहीं से गुजर रही है. लिहाजा, मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनियों पर ध्यान देने और सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी गई है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;