रोहतास के बेलागढ़ में जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, पंचायत के दौरान हुआ बवाल, चली गोलियां
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2791312

रोहतास के बेलागढ़ में जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, पंचायत के दौरान हुआ बवाल, चली गोलियां

रोहतास जिले के बेलागढ़ गांव में जमीन विवाद के चलते पंचायती के दौरान हुई गोलीबारी में 20 वर्षीय युवक जयप्रकाश यादव की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया. घायल युवक इलाज के बाद अस्पताल से फरार हो गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच हर पहलू से कर रही है.

रोहतास में भूमि विवाद बना खूनी खेल
रोहतास में भूमि विवाद बना खूनी खेल

रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बेलागढ़ गांव से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है. यहां जमीन विवाद को सुलझाने के लिए चल रही पंचायत के दौरान अचानक दोनों पक्षों में झड़प हो गई और देखते ही देखते मामला हिंसक हो गया. इस दौरान फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया.

मृतक की पहचान 20 वर्षीय जयप्रकाश यादव के रूप में हुई है, जो धर्मपुरा ओपी थाना क्षेत्र के कृष्णापुर टोला का रहने वाला था. वह स्व. सुनील यादव का बेटा था. बताया गया कि वह एक रिश्तेदार के यहां पंचायत में शामिल होने बेलागढ़ गया था. वहीं विवाद के दौरान उसे गोली लग गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इस फायरिंग में सुग्रीव कुमार नामक युवक को भी गोली लगी है. गोली उसके हाथ में लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि, इलाज के कुछ समय बाद ही वह अस्पताल से फरार हो गया, जिससे पुलिस की परेशानी और बढ़ गई है.

घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस का कहना है कि यह विवाद पूरी तरह भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

मृतक जयप्रकाश के चचेरे भाई अमित कुमार ने बताया कि जयप्रकाश को बेवजह गोली मार दी गई. उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है. वहीं पुलिस को भी उम्मीद है कि जल्द ही फरार आरोपी और घायल युवक को भी पकड़ लिया जाएगा ताकि सच्चाई सामने आ सके.

ये भी पढ़ें- बिहार एनडीए में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय, जल्द लगेगी अंतिम मुहर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;