PM Modi Bikramganj Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के रोहतास में जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य में विकास के कार्यों की चर्चा की और दावा किया कि जंगलराज की विदाई के बाद बिहार तरक्की की राह पर है. उन्होंने हवाई अड्डों, सड़कों और कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में हुए कार्यों का जिक्र किया.
Trending Photos
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार में पहले जंगलराज का माहौल था, लेकिन अब राज्य प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि पहले राज्य में सिर्फ पटना एयरपोर्ट था, अब दरभंगा एयरपोर्ट भी बन चुका है. पटना एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल तैयार हो गया है और बिहार में फोर लेन और सिक्स लेन सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने जनता को सचेत करते हुए कहा कि जंगलराज की सरकार को वापस लाने की गलती न करें.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि बिहार में कानून का राज है और लोगों को उस दौर को नहीं भूलना चाहिए जब हर जगह भय और अपराध का माहौल था. उन्होंने कहा कि बिहार आज जिस दिशा में बढ़ रहा है, उसमें कानून व्यवस्था की अहम भूमिका है.
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने सरकार के दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बिहार में अभी भी अपराध का बोलबाला है. हर 3 किलोमीटर पर अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कभी बिहार को जंगलराज नहीं कहा और आज भी नेता मारे जा रहे हैं, जनता सुरक्षित नहीं है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री केवल झूठे वादे कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ा है, महंगाई आसमान छू रही है और आम आदमी को न्याय नहीं मिल रहा है. प्रधानमंत्री का भाषण जनता को गुमराह करने की एक कोशिश है.
राजद सांसद मनोज झा ने प्रधानमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने भाषण में कानून व्यवस्था पर कुछ नहीं कहा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिस बोरिंग रोड से प्रधानमंत्री गुजरे, वहां गोलियां चल रही थीं. उन्होंने कहा कि सरकार फेल हो चुकी है और जमीन पर शासन कहीं नजर नहीं आता.
जदयू के प्रवक्ता हिमराज राम ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जोड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में अब कानून का राज है. उन्होंने कहा कि लोग आज भी उस दौर को याद करते हैं जब जंगलराज था और अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है.
ये भी पढ़ें- बिक्रमगंज से बिहार विधानसभा चुनाव को सेट कर गए पीएम मोदी, जानिए 10 बड़ी बातें
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!