Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर जिले में आवारा कुत्तों ने एक खौफनाक घटना को अंजाम दिया है. जहां 13 वर्षीय बच्चे पर हमला कर कुत्तों ने उसके गर्दन और मुंह को नोंच-नोंचकर खा लिया है.
Trending Photos
Samastipur News: अगर आपके आस-पास भी आवारा कुत्तों का जमावड़ा रहता तो सावधान हो जाइए, क्योंकि बिहार के समस्तीपुर जिले जो खबर आई है. वो ना केवल हैरान बल्कि परेशान भी करने वाली है. खासकर उन्हें और ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है, जिनके घर में छोटे बच्चे हों. दरअसल, समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के बडगांव में आवारा कुत्तों ऐसा आतंक देखने को मिला, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. आवारा कुत्तों ने ना सिर्फ बच्चे को दौड़ाया बल्कि इतना घातक हमला किया की उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, काफिले में घुसा ट्रक, सुरक्षा गाड़ियों को रौंदा
मिली जानकारी के अनुसार, 13 वर्षीय एक बच्चा गांव के ही डिहवार स्थान जा रहा था. दरअसल, डिहवार स्थान गांव की वो जगह है, जहां लोग पूजा करने जाते हैं. ऐसे में यह बच्चा भी वहीं जा रहा था. इस दौरान रास्ते में अकेला देखकर पागल कुत्तों की झुंड ने बच्चे पर हमला कर दिया और गर्दन से लेकर पूरे मुंह को नोंचकर खा गया. कुत्तों ने बच्चे के शरीर को इतनी बेरहमी से काटा कि घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. छह घंटे तक भीषण जाम रहने के बाद स्थानीय प्रशासन और बुद्धिजीवीयो के समझाने-बुझाने पर सड़क से जाम हटाया गया.
वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि 'बीते दिन यानी शुक्रवार को बडगांव निवासी संतोष पासवान का 13 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार गांव के डिहवार स्थान जा रहा था. डिहवार स्थान में गांव के लोग पूजा करने जा रहे थे, उसी में पीछे से यह बच्चा भी जा रहा था. तभी रास्ते में अकेला पाकर पागल कुत्तों के झुंड ने बच्चे पर हमला कर दिया और गर्दन से लेकर पूरे मुंह को नोचकर खा गया. जब तक लोग उसे देखते तब तक उसकी मौत हो गई थी. बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को हसनपुर-बिथान मुख्य पथ पर रखकर सड़क को जाम कर दिया'.
दरअसल, लोगों का आरोप था कि पुलिस सूचना देने के दो घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंची. जिससे वहां को लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इसके अलावा लोगों ने यह भी बताया कि लगभग एक महीना पहले भी एक बच्ची को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह नोचकर जख्मी कर दिया था, जिससे उस बच्ची की भी मौत हो गई थी.
इनपुट- मनटुन कुमार राय
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!