MP Shambhavi Choudhary News: लोजपा-रामविलास की सांसद शांभवी चौधरी ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा, अभी यह तय नहीं हो पा रहा है. ये लोग पीएम मोदी के बिहार आने पर सवाल उठाते हैं.
Trending Photos
MP Shambhavi Choudhary On Mahagathbandhan: बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन में हलचल काफी तेज देखने को मिल रही है. महागठबंधन की ओर से अबतक तीन बैठकें हो चुकी हैं. हालांकि, अभी तक सीट शेयरिंग और सीएम फेस पर बात नहीं बन सकी है. इसको लेकर अब सत्तापक्ष की ओर से निशाना साधा जा रहा है. इसी कड़ी में चिराग पासवान की सांसद शांभवी चौधरी ने महागठबंधन पर तंज कसा है. विपक्षी महागठबंधन की बैठक पर लोक जनशक्ति पार्टी (आर) की सांसद शांभवी चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पा रहा है. सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि चुनाव का साल है तो लोग बैठक कर रहे हैं. विपक्ष के लोग बार-बार कहते हैं कि मोदी बिहार आ रहे हैं. क्योंकि चुनाव है. विपक्ष भी उसी के लिए बैठक कर रहे हैं, लेकिन बैठक का कोई नतीजा नहीं निकल पाया.
लोजपा-रामविलास की सांसद ने कहा कि आगामी बिहार चुनाव में विपक्षी गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा, अभी यह तय नहीं हो पा रहा है. वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार में एक्टिव होने पर शांभवी चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का हक है, लेकिन सरकार एनडीए की ही बनेगी. जितनी मजबूती से हम लोग लोकसभा चुनाव लड़े थे, उससे ज्यादा मजबूती से विधानसभा चुनाव लडेंगे. ऐसे में ओवैसी का दौरा बेकार जाएगा. शांभवी ने इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की बात कही थी. शांभवी ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान बिल्कुल सही है. हमारा अखंड भारत और विकसित भारत का जो संकल्प है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- PM मोदी पर RJD नेता का तीखा हमला, बोले- एक के बदले 10 सिर लाने वाले अब चुप क्यों?
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के परिप्रेक्ष्य में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को देश के दुश्मनों को चेतावनी देते हुए कहा कि देश की तरफ आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. रक्षा मंत्री ने कहा है कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जैसा आप चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा." रक्षा मंत्री के मुताबिक, देश के लोग जो चाहते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुश्मनों को उसी भाषा में जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री के रूप में उनका यह दायित्व है कि अपनी सेना के साथ मिलकर देश की सीमाओं की रक्षा करें. साथ ही, देश की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को जवाब दिया जाए.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!