महेंद्र सिंह धोनी ने जब अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था, तब वैभव सूर्यवंशी का जन्म नहीं हुआ था. धोनी के आईपीएल का पहला खिताब जीतने के दो साल बाद वैभव सूर्यवंशी का जन्म बिहार के समस्तीपुर में हुआ, जो धोनी के गृहनगर रांची से बहुत दूर नहीं है. खैर, हम बात करते हैं वैभव सूर्यवंशी के संस्कार की, जिसने धोनी की टीम के खिलाफ पचास रनों की पारी खेली और मैच जिताया, उसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने धोनी के पैर छुए. फिर क्या सोशल मीडिया पर वैभव के संस्कार की खूब चर्चा होने लगी.
दरअसल, 20 मई, 2025 मंगलवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच के बाद जब 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने एमएस धोनी के पैर छुए, तो यह बात फिर से साबित हो गई. वैभव सूर्यवंशी के संस्कार उम्र से बहुत बड़े हैं. आरआर ने अपने निराशाजनक सीजन का अंत शानदार तरीके से किया, जिसमें सीएसके को छह विकेट से आसानी से हराया.
मैच जीतने के बाद आरआर के खिलाड़ी सीएसके के अपने साथियों से हाथ मिलाने के लिए लाइन में खड़े हो गए. जब सूर्यवंशी की बारी धोनी से हाथ मिलाने की आई, तो उन्होंने झुककर एक हाथ से सीएसके कप्तान के पैर छुए, जबकि धोनी ने चेहरे पर शर्मीली मुस्कान के साथ दूसरे हाथ को थाम रखा था. वहीं, सीएसके बनाम आरआर मैच के बाद सूर्यवंशी की तरफ से धोनी के पैर छूने की तस्वीरें और वीडियो जंगल में आग की तरह वायरल हो गईं.
बता दें कि मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 विकेट पर 187 रन बनाए थे. आयुष म्हात्रे ने 20 गेंदों में 43 रन बनाए थे. डेवाल्ड ब्रेविस 42 रन और शिवम दुबे 39 रन की पारी खेली थी. वहीं, आरआर के युधवीर सिंह ने 3 विकेट लिए थे. साथ ही आकाश मधवाल ने भी 3 विकेट चटकाए थे.
187 रन का पीछे करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 17 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया. मैच में संजू सैमसन ने 41, यशस्वी ने 36, ध्रुव जुरेल ने नाबाद 31 रन बनाए. वहीं, वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंदों में 4 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 57 रन बनाए थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़