Chhapra Crime: छपरा में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. परिजनों ने इस मामले में ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आशंका जताई गई है कि ठेकेदार द्वारा पिटाई के कारण मजदूर की मौत हुई है.
Trending Photos
Chhapra Crime: बिहार के छपरा के गौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. परिजनों का आरोप है कि पैसे के विवाद में उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान नरहरपुर गांव निवासी राजेंद्र शाह (30 वर्ष), पिता प्रभु शाह के रूप में हुई है. वह राजमिस्त्री के साथ मजदूरी का काम करता था. परिजनों के अनुसार राजेंद्र मंगलवार को बगल के पिठौरी तख्त गांव गया था, जहां वह निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था. काम के बाद पैसे को लेकर उसका ठेकेदार से विवाद हो गया था. शाम को घर लौटने के बाद उसने अपने परिजनों को ठेकेदार द्वारा मारपीट किए जाने की बात बताई.
यह भी पढ़ें: बरसात में जाड़ का जुगाड़ मांग रहीं आम्रपाली दुबे! निरहुआ संग बना दिया रिकॉर्ड
परिजनों ने बताया कि रात में सोते समय राजेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. सुबह जब परिजन जागे तो उन्होंने देखा कि राजेंद्र की मौत हो चुकी थी. उसके शरीर, विशेष रूप से सिर और सीने पर गंभीर चोट के निशान पाए गए. इससे परिजनों ने आशंका जताई है कि ठेकेदार ने ही उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही गौरा थाना प्रभारी बाजीगर कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है. हालांकि, अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल घटना के पीछे पैसे का विवाद मुख्य वजह मानी जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट- राकेश कुमार सिंह
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!