शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर कर दी फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2687911

शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर कर दी फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक गिरफ्तार

Bihar Police: बिहार में पुलिस की टीम पर हमले लगातार जारी है. छपरा में शराब तस्करों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की.

पुलिस टीम पर फायरिंग
पुलिस टीम पर फायरिंग

छपरा: बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस पर फायरिंग करने वाले शराब तस्करों को पुलिस ने करारा जवाब दिया. आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में एक अपराधी गिरफ्तार हो गया, जबकि अन्य फरार हो गए. पुलिस ने मौके से एक स्कॉर्पियो, एक मोटरसाइकिल और 172 लीटर शराब भी जब्त की है.

घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेशरी सुकसेना फुलवारी के पास की है, जहां स्कॉर्पियो से शराब की खेप उतारी जा रही थी. पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जैसे ही गश्ती दल के एएसआई बहादुर यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे, स्कॉर्पियो में बैठे तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई. अचानक हुई जवाबी कार्रवाई से तस्कर घबरा गए और चार-पांच अपराधी मौके से फरार हो गए. हालांकि, एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया.

घटना की सूचना मिलते ही जलालपुर थाना और जिले के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया. इसके बाद एसएसपी डॉ. कुमार आशीष मौके पर पहुंचे और बहादुर यादव की त्वरित कार्रवाई की सराहना की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया, ताकि फरार अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सके.  प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एसएसपी ने बताया कि 10-11 की संख्या में अपराधी शराब की खेप स्थानीय लोगों के बीच बांट रहे थे. पुलिस की गाड़ी देखते ही 7-8 आरोपी भाग निकले, लेकिन स्कॉर्पियो में आगे बैठे तस्कर ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे अन्य चार अपराधी भाग निकले, लेकिन एक आरोपी पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

इस घटना के बाद सारण पुलिस की कार्रवाई की जमकर सराहना हो रही है. लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई नहीं की होती, तो अपराधियों का मनोबल और बढ़ जाता, जिससे किसी बड़ी वारदात की संभावना बन सकती थी.

इनपुट- राकेश कुमार सिंह

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;