PM Modi Siwan Rally Speech: सीवान रैली में प्रधानमंत्री करीब 35 मिनट तक बोले. अपने संबोधन में उन्होंने 4 बार 'जंगलराज', 4 बार 'पंजा और लालटेन', 4 बार 'कांग्रेस' और 4 बार 'आरजेडी' शब्द का इस्तेमाल किया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत से ही राजद और कांग्रेस पर अटैक करना शुरू कर दिया था.
Trending Photos
PM Modi Attack On RJD-Congress: बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा सातवें आसमान में पहुंच चुका है. आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच पीएम मोदी एक बार फिर से बिहार आए और सीवान में एक रैली को संबोधित करके अपने इरादे जता गए. प्रधानमंत्री करीब 35 मिनट तक बोले और अपने संबोधन के शुरुआत से ही राजद और कांग्रेस पर अटैक करना शुरू कर दिया था. यह हमला आखिरी वक्त तक जारी रहा. राजद पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने 'जंगलराज' शब्द का इस्तेमाल 4 बार किया. अमूमन प्रधानमंत्री पहले अपनी सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों का जिक्र करते हैं फिर विरोधियों पर वार करते हैं, लेकिन सीवान रैली में इसका उल्टा हुआ. पीएम मोदी ने शुरु से ही विरोधियों पर निशाना साधना शुरू कर दिया. बीच में अपनी सरकार और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार के कार्यों का जिक्र किया और राजद अध्यक्ष लालू यादव को लपेटते हुए भाषण का अंत किया.
इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार के नौजवानों को महागठबंधन के लोगों पर भरोसा नहीं करने की सलाह देते हुए कहा कि बिहार के नौजवानों ने तो 20 साल पहले की बदहाली सिर्फ किस्सों और कहानियों में ही सुनी है, उन्हें बहुत अंदाजा नहीं है कि जंगलराज वालों ने बिहार की क्या हालत बना दी थी. जिस बिहार ने सदियों तक भारत को नेतृत्व दिया उसको पंजे और लालटेन के शिकंजे ने पलायन का प्रतीक बना दिया था. पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर ऐसी लूट घसोट मचाई कि गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गया था.
ये भी पढ़ें- 'आजकल अनाप-शनाप प्रचार कर रहा है विपक्ष, उनसे पूछो पहले क्या हाल था...' नीतीश कुमार
प्रधानमंत्री ने कहा कि जंगलराज लाने वाले मौका ढूंढ रहे हैं. वे बिहार के आर्थिक संसाधनों पर कब्जा करने के लिए तरह-तरह हथकंडे अपना रहे हैं. आपके उज्जवल भविष्य के लिए अपने बच्चों के भविष्य के लिए आपको बहुत सतर्क रहना है. कांग्रेस और आरजेडी के राज में गरीब को घर नहीं मिलता था. राशन बिचौलिए खा जाते थे. इलाज गरीब की पहुंच से दूर था. पढ़ाई और कमाई के लिए संघर्ष था. बिजली और पानी का कनेक्शन के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे. गैस कनेक्शन के लिए सांसदों की सिफारिश लगानी पड़ती थी. नौकरी बिना घूस और सिफारिश के मिलती ही नहीं थी. इनके सबसे बड़े भुक्तभोगी मेरे दलित, बिछड़े, अति पिछड़े भाई-बहन थे. इनको सपने दिखाकर खुद कुछ परिवार करोड़पति-अरबपति हो गए.
ये भी पढ़ें- सीवान में मंच तक खुली जीप से पहुंचे PM मोदी, CM नीतीश और सम्राट चौधरी भी रहे साथ
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग हर चुनाव में ये आकर गरीबी हटाओ बोलते थे. देश में गरीबी हटाओ के नारे गूंजते रहे और गरीबी बढ़ती रही. ऐसा नहीं था कि देशवासियों और बिहार वासियों की मेहनत में कोई कमी नहीं थी, बल्कि उनके सामने आगे बढ़ने का कोई रास्ता नहीं था. कांग्रेस ने लंबे समय तक देश को गरीब रखा और गरीब को अति गरीबी में झोंक दिया. पीएम मोदी ने कहा कि हम लोग संविधान को पूजते हैं. बाबा साहब हमारे दिल में बसते हैं. कुछ लोग तो खुद को उनसे बड़ा बनाने की कोशिश करते हैं. वह बाबा साहब का अपमान करते हैं और फिर माफी भी नहीं मांगते हैं. प्रधानमंत्री का इशारा राजद अध्यक्ष लालू यादव की ओर था. बता दें कि बिहार में इन दिनों लालू यादव का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनके पैरों के पास बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर रखी दिखाई दे रही है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!