Savate World Cup: उजबेकिस्तान की धरती पर चमके बिहार के खिलाड़ी, वर्ल्ड कप में भारत के लिए किया कमाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2861514

Savate World Cup: उजबेकिस्तान की धरती पर चमके बिहार के खिलाड़ी, वर्ल्ड कप में भारत के लिए किया कमाल

उज्बेकिस्तान में आयोजित सवात वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर लौटे बिहार के खिलाड़ियों का हाजीपुर में गर्मजोशी से स्वागत किया गया. NH 22 पर 20 से अधिक स्थानों पर बने स्वागत केंद्रों पर फूल-मालाएं, केक और मिठाइयों के साथ जश्न मनाया गया.

उज्बेकिस्तान से लौटे पदकवीर खिलाड़ियों का हाजीपुर में शानदार स्वागत
उज्बेकिस्तान से लौटे पदकवीर खिलाड़ियों का हाजीपुर में शानदार स्वागत

वैशाली जिले के भगवानपुर अड्डा चौक पर मंगलवार को खास नज़ारा देखने को मिला जब उज़्बेकिस्तान में आयोजित सवात वर्ल्ड कप से पदक जीतकर लौटे भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. स्थानीय लोगों ने खिलाड़ियों का फूल-माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर और ढोल-नगाड़ों के बीच उनका स्वागत किया.

23 से 28 जुलाई तक उज़्बेकिस्तान में हुए सवात वर्ल्ड कप (World Youth Savate Championships & World Cup 2025) में भारत की ओर से हिस्सा लेने वाली टीम में बिहार के कई खिलाड़ी शामिल थे. इनमें मुजफ्फरपुर के यश राज (सिल्वर मेडलिस्ट), प्रियम कर्ण (ब्रॉन्ज मेडलिस्ट) और वैशाली की स्वीटी कुमारी (ब्रॉन्ज मेडलिस्ट) ने पदक जीतकर देश और राज्य का नाम रोशन किया.

खिलाड़ियों के पटना एयरपोर्ट पहुंचते ही जश्न का सिलसिला शुरू हो गया. पटना से मुजफ्फरपुर जाने के दौरान NH 22 पर बने 20 से अधिक स्वागत बिंदुओं पर लोगों ने इन विजेताओं का भव्य अभिनंदन किया. रोड शो के दौरान स्थानीय युवाओं और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला.

भारतीय टीम के कोच शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया. स्थानीय क्लबों और संगठनों ने उनके मार्गदर्शन को भारत की सफलता की बड़ी वजह बताया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत और उनके परिवारों का योगदान अतुलनीय है.

ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली स्वीटी कुमारी ने कहा कि यह पल उनके लिए सपने जैसा है. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे बिहार से हैं और अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व कर पाईं. इस आयोजन ने यह दिखा दिया कि अगर मेहनत और लगन हो, तो किसी भी मुकाम को पाया जा सकता है. स्थानीय खेल संस्थाओं ने सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रेरणा का स्रोत बताया.

खिलाड़ियों की वापसी के साथ पूरे हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में उत्सव का माहौल बन गया. हर वर्ग के लोग, चाहे बच्चे हों या बुजुर्ग, सभी ने खिलाड़ियों के साथ सेल्फी ली और बधाई दी. कोच राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि यह तो शुरुआत है, अब इन खिलाड़ियों को ओलंपिक जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं की तैयारी करनी चाहिए. उन्होंने सरकार से बेहतर सुविधाएं देने की मांग भी की.

ये भी पढ़ें- पिता 'मोबाइल'... माता 'बैटरी', ‘एयर फोन’ नाम से निवास प्रमाण-पत्र के लिए फर्जी आवेदन

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;