Patna AIIMS में विधायक चेतन आनंद से गार्ड और जूनियर डॉक्टरों की झड़प, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई FIR
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2862508

Patna AIIMS में विधायक चेतन आनंद से गार्ड और जूनियर डॉक्टरों की झड़प, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई FIR

पटना एम्स में बुधवार रात उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब विधायक चेतन आनंद मरीज से मिलने पहुंचे और गार्ड से उनका विवाद हो गया. विधायक का आरोप है कि उनके साथ धक्का-मुक्की की गई और एक कमरे में उन्हें बंद कर दिया गया.

पटना एम्स में जेडीयू विधायक चेतन आनंद से झड़प (फाइल फोटो)
पटना एम्स में जेडीयू विधायक चेतन आनंद से झड़प (फाइल फोटो)

पटना एम्स में बुधवार देर रात एक विवाद खड़ा हो गया, जब शिवहर से जेडीयू विधायक चेतन आनंद अपने रिश्तेदार और डॉक्टर आयुषी के साथ मरीज को देखने पहुंचे. जानकारी के अनुसार, विधायक के साथ मौजूद सुरक्षा गार्ड और समर्थक जब अस्पताल परिसर में हथियार के साथ प्रवेश कर रहे थे, उसी दौरान सुरक्षा में तैनात गार्डों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की और आरोप-प्रत्यारोप तक पहुंच गई.

घटना के बाद डॉक्टर आयुषी ने फुलवारीशरीफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया कि एम्स के गार्डों ने न केवल उनके साथ बल्कि विधायक चेतन आनंद और उनके सहयोगियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया और मारपीट की. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बिना किसी कारण के अपमानित किया गया और मरीज से मिलने से रोका गया.

उधर, एम्स प्रशासन की ओर से भी थाने में एक आवेदन दिया गया है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि विधायक का काफिला नियमों को ताक पर रखते हुए जबरन अस्पताल परिसर में घुसा और इलाज कर रहे डॉक्टरों के काम में हस्तक्षेप किया. एम्स प्रशासन ने आरोप लगाया कि अस्पताल के नियमों और सुरक्षा गाइडलाइनों की अनदेखी की गई.

इस मामले पर सिटी एसपी पश्चिम पटना भानु प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और एम्स परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किस पक्ष की गलती थी और विवाद कैसे शुरू हुआ.

एम्स ट्रामा सेंटर के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार रात एक महिला डॉक्टर आयुषी अपने वीआईपी रिश्तेदार के साथ आई थीं और इलाजरत मरीज के उपचार को लेकर सवाल उठाए. इसी दौरान डॉक्टरों और गार्डों से बहस हुई, जो आगे चलकर विवाद में बदल गई. उन्होंने कहा कि अस्पताल में इलाज के दौरान इस तरह की दखलंदाजी न केवल नियमों के खिलाफ है, बल्कि मरीज की देखभाल में भी बाधा डालती है.

इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई है. वहीं, अस्पताल प्रशासन और पुलिस दोनों मामले को गंभीरता से लेकर निष्पक्ष जांच का भरोसा दिला रहे हैं.

ये भी पढ़ें- क्या अखिलेश यादव की पार्टी का दामन थामेंगे तेज प्रताप? सपा कार्यालय में हुआ WELCOME

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;