Mahnar Assembly Seat: महनार विधानसभा सीट 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर गर्म मुकाबले का केंद्र बनने जा रही है. ऐसे में इस बार यहां का सियासी समीकरण क्या है?. समझिए इस खबर में.
Trending Photos
Mahnar Assembly Seat: वैशाली जिले की महनार विधानसभा सीट 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर गर्म मुकाबले का केंद्र बनने जा रही है. यह सीट न सिर्फ राजनीतिक रूप से अहम है, बल्कि जनता की बुनियादी समस्याओं और उपेक्षा का प्रतीक भी बन चुकी है. यह इलाका हर साल बाढ़ की मार झेलता है. ऋग बांध का निर्माण कार्य जारी है, लेकिन अब तक यह समय पर पूरा नहीं हो पाया है. जनता की सबसे बड़ी मांग है कि इस बांध का कार्य तेजी से पूरा हो, ताकि हर साल की तबाही से राहत मिल सके.
यह भी पढ़ें: लखीसराय के खिलाड़ी हैं विजय सिन्हा! डिप्टी CM की सीट के जातीय समीकरण देखें
महनार की हालत पीने योग्य पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं, और सड़क व्यवस्था के लिहाज़ से भी बेहद चिंताजनक है. कई गांवों में पेयजल संकट, टूटी-फूटी सड़कों और स्कूलों की कमजोर व्यवस्था ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है. किसानों को खाद, बीज और सिंचाई के लिए पानी समय पर नहीं मिल पाता, जिससे उनकी उपज और आय दोनों प्रभावित हो रही हैं. बता दें कि इस विधानसभा क्षेत्र में 2,87,219 मतदाता हैं. जातीय समीकरण की बात करें तो यहां यादव, राजपूत, पासवान और कुशवाहा जातियों की बड़ी आबादी है. यही समीकरण चुनावी गणित को निर्णायक रूप से प्रभावित करते हैं.
पिछले चुनाव यानी 2020 के चुनाव में इस सीट से आरजेडी की वीणा सिंह ने जीत दर्ज की थी, जबकि पहले यहां जेडीयू और एलजेपी का दबदबा रहा है. इस बार भी मुकाबला आरजेडी, जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के बीच होने की संभावना है. महनार विधानसभा समस्तीपुर और वैशाली को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित है, जिससे इसकी सांस्कृतिक और व्यापारिक पहचान भी जुड़ी हुई है. जनता का कहना है कि इतनी अहम सीट होते हुए भी विकास की रफ्तार बहुत धीमी है.
जनता की प्राथमिक मांगों
समय पर राशन और सरकारी योजनाओं का लाभ
सड़क और स्वास्थ्य ढांचे का सुधार
पीने के पानी की स्थिति का समाधान
किसानों के लिए समय पर खाद, बीज और सिंचाई की सुविधा.
2025 के चुनाव में जनता की नजर इस बात पर होगी कि कौन दल सिर्फ वादे करता है और कौन उन्हें जमीन पर उतारने की क्षमता रखता है. महनार की जनता अब विकास को ही अपना वोट देगी, यह संदेश यहां की गलियों से साफ सुनाई दे रहा है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!